पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे दीपक मिश्रा ने आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ले ली. आइए उनके बारे में कुछ ऐसी जानकारियां प्राप्त करते हैं जो कम लोगों को ही पता है.
नौकरशाही डेस्क
दीपक मिश्रा का खानदान जजों के खानदान के रूप में चर्चित है. अल्पसंख्यकों की हालत पर रिपोर्ट देने वाला चर्चित रंगनाथ मिश्रा किमशन के अध्यक्ष जस्टिस रंगनाथ मिश्रा, दीपक मिश्रा के चाचा थे. रंगनाथ मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के 1990-91 में चीफ जस्टिस थे.
जस्टिस दीपक मिश्रा पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस 2009 में बने थे और वह इस पद पर 2010 तक रहे. इससे पहले वह ओडिसा हाईकोर्ट और मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट में भी जज की भूमिका निभा चुके हैं.
जस्टिस मिश्रा 18 अक्टुबर 2018 तक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहेंगे.
चर्चित फैसले
यह जस्टिस मिश्रा ही हैं जिनकी बदौलत सरकारों को इस बात के लिए बाध्य होना पड़ा कि न्यायालय के आदेश जारी होने के 24 घंटे के अंदर फैसले की कापी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाये ताकि संबंधित पक्ष इस बारे में अपनी अगली तैयारी कर सके.
जस्टिस मिश्रा का एक और फैसला काफी चर्चित रहा जिसमें उन्होंने आदेश दिया था कि प्रोमोशन में रिजर्वेशन तभी दिया जाये जब इस मामले में जरूरी डाटा और साक्ष्य मौजूद हों.