2017 के लिए हज की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दुनिया भर से लाखों आजमीन ए हज मक्का को जाते हैं. इधर बिहार हज हाउस ने भी हज फार्म भरने की तारीखों का ऐलान कर दिया है.Haj-Flight-schedule-2016

 

अगर आप हज को जा रहे हैं तो आपके लिए सूचना यह है कि इस बार हज फार्म आफलाइन( कागज के फार्म) के अलावा आनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. अगर आपने अपना पास्पोर्ट बनवा लिया है तो आप 2 जनवरी से 24 जनवरी तक हज फार्म भर सकते हैं.

हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इलियास उर्फ सोनू बाबू की अध्यक्षता में हुई बैठक में हज फार्म भरने की तारीखों की घोषणा की गयी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464