पटना हाईकोर्ट ने बिहार के सीएम जीतन राम मांझी को दो दिन पहले नीतिगत फैसले पर जो रोक लगायी ती उसे हटा दिया है, इदर इस फैसले के बाद मांझी आज बड़े फैसले ले सकते हैं.
गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट ने दो दिन पहले जदयू के नीरज कुमार की याचिका पर मांझी सरकार को नीतीगत और वित्तीय बोझ वाले फैसले लेने पर रोक लगा दी ती. लेकिन अब हाईकोर्ट ने वह रोक हटा दी है.
कोर्ट ने इस फैसले से मांझी सरकार को एक बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने इससे पहले कहा था कि मांझी सरकार 19 फरवरी तक वित्तीय बोझ वाले नीतिगत फैसले नहीं ले सकती है।
कोर्ट ने मांझी से कहा था कि वे केवल रूटीन वाले ही फैसले लें। जदयू ने पिछले 15 दिनों में सीएम जीतन राम मांझी की ओर से दिए गए फैसलों पर रोक लगाने की मांग की थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद मांझी सरकार की ओर से आज शाम में होने वाली कैबिनेट की बैठक में और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। हो सकता है कि आज ही मांझी संविदा शिक्षकों के लिए वेतनमान की घोषणा कर दें.