निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने भोजपुर के बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक पचास हजार रुपये रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है.
दशरथ प्रसाद ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मे शिकायत दर्ज करायी थी आरा में खाद्य एवं अन्य सामाग्री उपलब्ध कराते है विगत पाँच महीने का बिल भुगतान के लिए संजय कुमार उपाध्याय रिश्वत की मांग कर रहें है।
निगरानी ने अपनी जांच में पाया कि रिश्वत की बात सही है.आरोप सही पाये जाने के पश्चात श्री पारस नाथ सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व मे एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुये आरोपी श्री संजय कुमार उपाध्याय, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, जिला-भोजपुर को पचास हजार रुपये रिश्वत लेके हुए बाल गिरफ्तार किया गया है.
निगरानी थाना द्वारा जुलाई माह का यह ट्रैप है तथा वर्ष 2015 मे अबतक 27 ट्रैपके मामले हुए हैं, जिसमें अभी तक 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।