पू. चंपारण : तियर नदी पुल टूटने के कारण DM नहीं जा सके बनकटवा

DM सौरभ जोरवाल छौड़ादानों होते बनकटवा जा रहे थे। तियर नदी का पुल टूटने के कारण नहीं जा सके बनकटवा। छौड़ादानों अंचल का किया निरीक्षण।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानों अंचल का डीएम ने निरीक्षण किया है। मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल छौड़ादानों होते हुए बनकटवा जा रहे थे। तियर नदी का पुल टूटने के कारण बनकटवा नहीं जा सके। उसी क्रम में उन्होंने छौड़ादानों के अंचल का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के लिए जब अंचल ऑफिस गए तो वहां ऑफिस में अंचलाधिकारी पंकज कुमार से मुखातिब हुए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सारा काम अच्छा से होना चाहिए। उसके बाद छौड़ादानो अंचल से ही वे मोतिहारी के लिए वापस लौट गए।

छौड़ादानों अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताए कि डीएम साहब बनकटवा प्रखंड जा रहे थे। तियर नदी का पुल टूटने के कारण उनकी गाड़ी नहीं जा सकी। इसलिए वह लौटकर अंचल आ गए और ऑफिस में कुछ ही देर बैठे और देख देखकर फिर मोतिहारी के लिए लौट गए।

पीएम मोदी की विफलता में छिपी है बाबा बागेश्वर की सफलता

By Editor