नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर क्षेत्र में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। आदापुर प्रखंड के बखरी में ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। रमजान के पवित्र महीना में मुसलमान भाइयों ने एक महीने का रोजा रखा। 10/ 4/ 2024 तारीख को ईद की चांद देखने के बाद सभी लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने लगे। जब सुबह हुई तो घरों में ने मीठी-मीठी सेवइयां बनीं। नए-नए कपड़े पहन कर ईद उल फितर की नमाज अदा करने के लिए की ईदगाह में पहुंचने लगे। बखरी में ईद उल फितर की नमाज का समय 8:30 पर रखा गया था। दूर-दूर से गांव के लोगों ने ईदगाह में पहुंचकर ईद उल फितर की नमाज अदा की। इस ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा करने वाले एकडरी छौड़ादानो, रामबाग बाली रामा भेलवा, छोटा भेलवा, और बखरी के लोगों ने एक साथ मिल जुल कर शांतिपूर्वक ईद उल फितर की नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद खुत्बा इमाम साहब ने पढ़ा। उसके बाद दुआ की गई अपने वतन के लिए अपने लिए तथा तमाम भाइयों के लिए मेरे देश में मेरे भाई बंधु में मेरे गांव समाज में अमन और शांति रहे। मुस्लिम और हिंदू भाई एक दूसरे से गले मिले और ईद के मुबारकबाद दी। इस ईदगाह में सभी भाइयों ने मिलजुल कर गंगा और जमुना की तहजीब का मिसाल कायम किया है। ईद की दावत पर दावत में हिंदू भाइयों ने भी शिरकत किया।

नीतीश को मंच पर बैठाने से डर रही BJP, फिर कहा 4 हजार सांसद जिताइए

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427