हेमन ट्रॉफी : नवादा, रोहतास, चंपारण सहित 7 जिलों की टीम जीती

बिहार में क्रिकेट शुरू। हेमन ट्रॉफी मुकाबले में नवादा, शिवहर, रोहतास, पू. चंपारण, मधेपुरा, जहानाबाद, समस्तीपुर टीमें जीतीं। जानिए कौन जिलों को मिली हार-।

फाइल फोटो

बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित हेमन ट्रॉफी सत्र- 2022- 23 के दूसरे दिन आज सात जोन मगध, मिथिला, सीमांचल, पाटलिपुत्र, शाहाबाद, वेस्टर्न और सेंट्रल जोन पर मुकाबला खेला गया।

बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक सह प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने बताया कि आज खेले गए सात जोन पर अलग- अलग हेमन ट्रॉफी के मुकाबलों में मगध जोन पर नवादा ने शेखपुरा को 7 विकेट से, मिथिला जोन पर शिवहर ने सीतामढ़ी को 3 विकेट से, सीमांचल जोन पर मधेपुरा ने किशनगंज को 76 रन से, पाटलिपुत्र जोन पर जहानाबाद ने अरवल को 5 विकेट से, शाहाबाद जोन पर रोहतास ने भोजपुर को 1 विकेट से, वेस्टर्न जोन पर पूर्वी चंपारण ने सिवान को 5 विकेट से और सेंट्रल जोन पर समस्तीपुर ने सुपौल को 59 रन से पराजित किया।

संक्षिप्त स्कोर:-
मगध जोन:-
मैच स्थल:- गया कॉलेज खेल परिसर, गया
शेखपुरा:- 147 /10, ओवर :- 39.3
आशिक अली नाबाद 37 रन, चंदन कुमार 28 रन और गौरव कुमार 21 रन।
गेंदबाजी नवादा;-
अभिजित कुमार झा और सुरवीर चंद्रा को चार- चार विकेट प्राप्त हुई।
बल्लेबाजी नवादा:- 160 /10
ओवर:- 20
रितिक राजेश 64 रन, दीपक कुमार 30 रन और कुमार आशुतोष नाबाद 20 रन।
गेंदबाजी शेखपुरा:-
नवाज खान दो विकेट और कन्हैया कुमार एक विकेट।
नवादा ने शेखपुरा को 7 विकेट से पराजित किया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभिजित कुमार झा को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
मिथिला जोन:-
मैच स्थल :- नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय, दरभंगा।
बल्लेबाजी सीतामढ़ी:- 69 /10
24.5 ओवर।
सूरज भान सिंह 24 रन, कुणाल और सन्नी 16-16 रन।
गेंदबाजी:- शिवहर
पुष्कल कुमार गौतम 5 विकेट और मनीष सैन 2 विकेट।
बल्लेबाजी:- शिवहर 70/07
ओवर:- 18.5
अनुराग अंकुर नाबाद 16 रन, विवेक गब्बर 13 रन।

गेंदबाजी सीतामढ़ी:-
रितिक कुमार चार विकेट और अंकेश झा दो विकेट।

शिवहर ने सीतामढ़ी को 3 विकेट से पराजित किया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी पुष्कल कुमार गौतम को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

पाटलिपुत्र जोन :-
मैच स्थल:- जहानाबाद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, एरोड्रम स्टेडियम

बल्लेबाजी:- अरवल 255/09
ओवर :- 50
आयुष राज 46 रन, अश्वनी 44 रन, वेदांत यादव 45 और ऋषभ राज 31 रन।
गेंदबाजी जहानाबाद:-
शशि शेखर 5 विकेट और सूरज राठौर को 2 विकेट।
बल्लेबाजी जहानाबाद:- 257/05 (45.1)
दिशांत मिश्रा 84 रन, कुमार श्रेय नाबाद 43 रन और गौतम कुमार 38 रन।
गेंदबाजी:- अरवल
हामिद रजा, मनमोहन ऋषभ राज और शंभू को एक- एक विकेट।

जहानाबाद ने अरवल को 5 विकेट से पराजित किया गेंदबाज शशि शेखर को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

सीमांचल जोन :-
मैच स्थल:- ग्रीन वैली पूर्णिया
बल्लेबाजी मधेपुरा:- 188/09
ओवर:-50
सुनील कुमार 54 रन, गौरव राज 46 रन और रोशन आनंद 43 रन।
गेंदबाजी किशनगंज:-
साकिब कमर और मोहम्मद अफजल अंसारी को तीन-तीन विकेट।
बल्लेबाजी किशनगंज:- 112/10
ओवर:- 29.2
आजाद आलम 26 रन, दुर्गेश 18 रन और आनंद मंडल 14 रन।
गेंदबाजी मधेपुरा:-
किशोर कुणाल 5 विकेट और जेसू कुरेशी को दो विकेट हासिल हुई।
मधेपुरा ने किशनगंज को 76 रन से पराजित किया और गेंदबाज किशोर कुणाल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

शाहाबाद जोन :-
मैच स्थल:- जगजीवन स्टेडियम भाबुआ
बल्लेबाजी भोजपुर:- 181/10
ओवर:- 46.4
आदर्श कुमार सिंह 36 रन, सौरभ 31 रन।
गेंदबाजी रोहतास :-
सौरव कुमार 3 विकेट, मनीष और राजू को दो-दो विकेट।

बल्लेबाजी रोहतास:- 184/09
ओवर :- 45.1
मनीष कुमार 39 रन, दीपक नाबाद 25 रन और मोहम्मद गुलरेज खान 29 रन।
गेंदबाजी भोजपुर :-
परमजीत सिंह, अंकित और समरेश को दो-दो विकेट।
रोहतास में भोजपुर को 8 विकेट से पराजित किया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सौरव कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
वेस्टर्न जोन:-
मैच स्थल:- रेलवे स्टेडियम हाजीपुर

बल्लेबाजी सिवान:- 72/10
ओवर:- 26.2
इमरान नजीर 15 रन और पवन 14 रन।
गेंदबाजी पूर्वी चंपारण:-
फैजल गनी चार विकेट, अफान गनी और मुकेश कुमार को दो-दो विकेट।
बल्लेबाजी पूर्वी चंपारण:- 73/05 (18.5)
युसूफ नदीम 20 रन, मुकेश कुमार 19 रन और सकीबुल गनी 13 रन।
गेंदबाजी सिवान:- मनीष कुमार गिरी 2 विकेट और चंदन कुमार, तारिक व आरिफ को एक एक विकेट।
ईस्ट चंपारण ने सिवान को 5 विकेट से पराजित किया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी फैजल गनी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

सेंट्रल जोन:-
मैच स्थल:- गांधी स्टेडियम बेगूसराय।
बल्लेबाजी समस्तीपुर:- 294/09
ओवर:- 50
राम सुरेश 88 रन, मोहम्मद आलम 88 रन और हिमांशु 40 रन।
गेंदबाजी सुपौल:-
वीरेंद्र कुमार सिंह 4 विकेट और मोहम्मद इजहार 2 विकेट।

बल्लेबाजी सुपौल :- 235/10
ओवर :- 44.5
राजेश कुमार 88 रन, मींशू 36 रन और जयचंद 33 रन।
गेंदबाजी समस्तीपुर :-
आदर्श पराशर 3 विकेट, कुणाल, सुमन और देवेश्वर चंदन को दो-दो विकेट।
समस्तीपुर ने सुपौल को 59 रन से पराजित किया और बल्लेबाज राम सुरेश को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

कल सभी 7 जोन पर पूर्व से निर्धारित मैच फिक्सचर के अनुसार अलग-अलग मुकाबले खेले जाएंगे।

अगर आपने हंस कर नफरती गाली दी, तो अपराध नही : HC

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427