नीतीश ने पसमांदा को दी सत्ता में हिस्सेदारी, मदरसों को सम्मान

सीतामढ़ी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में विधायक पंकज मिश्रा व जिला संगठन प्रभारी इकबाल हैदर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पसमांदा को सत्ता में हिस्सेदारी दी।

जिला जनता दल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सीतामढ़ी की महती”सांगठनिक समीक्षा बैठक”इंडिया गेस्ट हाउस के सभागार, राजोपट्टी, सीतामढ़ी में दिन के 12:30 बजे से नव मनोनीत अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मो. इंजीनियर शकीलउर रहमान अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

सांगठनिक समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि विधायक पंकज कुमार मिश्रा, जिला जदयू संगठन प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान,जिला जदयू अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा एवं पूर्व विधायक मोहम्मद खलील अंसारी थे।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सामाजिक सद्भाव एवं समावेशी विकास के प्रतीक हैं ।उनके विकास में धार्मिक एवं जातीय भेदभाव नहीं रहा है। आप अल्पसंख्यक साथियों से आग्रह है कि सीतामढ़ी जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को जिला प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लें।

जिला जदयू संगठन प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के तरक्की,विकास एवं तालीम के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वचनबद्ध एवं कटिबद्ध है। पंचायती राज एवं नगर निकाय के चुनाव में पास मंदा समाज को आरक्षण देकर के सत्ता में हिस्सेदारी एवं भागीदारी देने का काम किया वहीं दूसरी ओर मदरसा शिक्षकों को समान काम- समान वेतन, तालिमी मरकज लागू करके समाज के कमजोर एवं गरीब तबके के लोगों को तालीम से जोड़ने का काम किया। बिहार के प्रत्येक जिले में बहुउद्देशीय भवन, रोजगार ऋण , अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक लोन, कब्रिस्तान घेराबंदी, अल्पसंख्यक छात्रावास जैसे सैकड़ों विकास के नजीर पेश किए।

जिला जदयू अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की माननीय नेता नीतीश कुमार के 17 वर्षों के कार्यकाल में एक भी धार्मिक एवं जातीय उन्माद नहीं हुआ है बल्कि वर्ष 2005 से पूर्व की सरकार धार्मिक एवं जातीय भावना को उभार कर 15 वर्षों तक शासन किया लेकिन अल्पसंख्यक समाज को केवल वोटर के रूप में इस्तेमाल किया। 17 वर्षों के शासनकाल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है। साथ ही श्री कुशवाहा ने कहां की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 17 वर्षों के किए हुए कार्यों को गांव- गांव एवं जन- जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ आज हमें संकल्पित होकर जाना है।

पूर्व विधायक मोहम्मद खलील अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सीतामढ़ी संगठन को धारदार एवं मजबूत बनाने के लिए आप सभी साथियों को संकल्पित होकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना होगा साथ ही जिला अध्यक्ष मो. रहमान के नेतृत्व में 17 प्रखंडों का दौरा कर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करें। मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप साथियों के सहयोग से सीतामढ़ी संगठन बिहार में अव्वल रहेगा।

बैठक को संबोधित करने वाले प्रमुख नेताओं में मो. आजम खान,मो.शादाब अहमद खान, मो.जुनेद, मो.संजिर आलम मंसूरी, मोहम्मद बलि अहमद, मोहम्मद असरार, मो.मुफीद बाजपट्टी, मोहम्मद सोहेल अरमान बेलसंड, मोहम्मद अंसारुल चोरौत, मोहम्मद रहमान परसौनी, मोहम्मद अमीरउल अंसारी ,मोहम्मद बशारत अली करीम, अंजू शाह, सुजीत कुमार सिंह धीरेंद्र कुंवर, विजय कुमार । सुबोध भगत, युवा जदयू निवर्तमान जिला अध्यक्ष अमित कुमार सहाय, सहित दर्जनों ने संबोधित किया तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने का संकल्प लिया।

हर घर तिरंगा : अपने ही जाल में फंसी BJP, छिड़ गई वैचारिक बहस

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464