फूट गया डंका, ऑस्ट्रेलिया में भारत के 5 राज्यों के छात्रों पर बैन

टीवी एंकर रजत शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री के कारण विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा है। गोदी मीडिया ने डंका बजाना शुरू ही किया था कि गजब हो गया।

टीवी एंकर रजत शर्मा ने पिछली रात कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा है। ऐसे ही कई एंकरों ने जय-जय करना शुरू किया ही था कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के पांच राज्यों के छात्रों पर प्रतिबंध लगा दिया। इनमें तीन राज्य भाजपा शासित हैं। ये राज्य हैं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा। इसके साथ ही पंजाब और जम्मू-कश्मीर के छात्रों पर भी बैन लगाया गया है। अर्थात इन प्रदेशों के छात्र ऑस्ट्रेलिया के कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले सकेंगे। खबर के अनुसार इन राज्यों के छात्र पढ़ाई के नाम पर नौकरी करते हैं। सोशल मीडिया में जैसे ही ये खबर आई, लोगों ने गोदी मीडिया की क्लास लगा दी। पूरे मसले पर मिंट ने विस्तार से खबर दी है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल के खानदान से जुड़े होने की बात कहने वाले अनिल पटेल ने कहा-भारत के 5 राज्यों-पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, UP और J&K के छात्रों को ऑस्ट्रेलिया ने एडमिशन बैन लगा दिया है। ऑस्ट्रेलिया PM अल्बनीज की Labor Party को 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर फंड भारतीय ने डोनेशन किया है, वह भारतीय कौन है? उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपया खर्च करके “डंका नहीं बजता है, देश का बजता” है। जवाब में अमी पटेल ने लिखा-देश में भी जॉब नही देते और बिदेस में भी बंद करवा दिया सब पकोड़े बेचो। अनिल पटेल के ट्वीट पर जन जागृति अभियान ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-मोदी जी की जुमलों से लदी, दुष्प्रचार से भरी, पाखंडी राष्ट्रवाद से सजी विफल विदेश नीति की कीमत आज देश युवाओ को खामियाजा देश को चुकाना पड़ रहा है।

पत्रकार पुनीत कुमार सिंह ने लिखा-ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटीज ने भारत के 5 राज्यों के छात्रों को अपने यहां एडमिशन देने से इंकार कर दिया है. यूनिवर्सिटीज का कहना है स्टूडेंट वीज़ा पर पढ़ने की बजाय नौकरी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया आ रहे है. हालांकि गोदी पत्रकारों के अनुसार भारत का विदेशों में डंका बज रहा है.

फोर्टिफाइड चावल : 80 करोड़ बच्चों-गरीबों को केंद्र सरकार दे रही विष

By Editor