वरिष्ठों के सर पर थोपे गये PK अब औकात में आ चुके हैं, कर रहें हैं दर्द का बयान

प्रशांत किशोर यानी PK को अचानक वरिष्ठों के सर पर थोपते हुए जदयू का उपाध्यक्ष बना दिया गया था.

जिससे पार्टी में खलबली मच गयी थी. यहां तक कि आरसीपी सिंह से भी प्रभावशाली बन गये थे. लेकिन अचानक PK को जदयू ने किनारे कर दिया है.  किनारे किये जाने के बाद PK काफी पीड़ित हैं. हालत यह हो गयी है कि वह अब अपनी पीड़ा खुल कर जाहिर करने लगे हैं.

उनका कहना है कि जदयू के चुनाव प्रचार एंव प्रबंधन का काम वरीय एंव अनुभवी नेता आरसीपी सिंह जी देख रहे हैं. राजनीतिक के शुरुआती दौर में मैं सीखने का काम कर रहा हूं.

यह भी देखें- फॉरेन रिटर्न को नहीं पचा पाते हैं नीतीश!

ज्ञात हो कि यह प्रशांत किशोर ही थे जिन्हें नीतीश कुमार ने भारी रकम दे कर 2015 के विधानसभा चुनाव में हायर करके अपने चुनाव अभियान को संचालित करवाया था. लेकिन आज हालत यह हो गयी है कि प्रशांत किशोर पार्टी के उपाध्यक्ष हो कर भी चुनाव अभियान से दूर कर दिये गये हैं.

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

 

माना जा रहा है कि खुद नीतीश कुमार भी प्रशांत किशोर से  खुन्नस खा चुके हैं. क्योंकि प्रशांत किशोर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि वह प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री बना सकते हैं तो लोगों को जिला परिषद का अध्यक्ष और सांसद-विधायक भी बना सकते हैं. प्रशांत की इस बात  को जदयू के कुछ नेताओं ने जोरदार विरोध किया था.

यह भी पढ़ें- जदयू में छिड़े घमासान पर शिवानंद तिवारी ने प्रशांत किशोर को कहा नीतीश को छोड़िये, इशारों में बताया विकल्प

By Editor