पूर्वी चंपारण में नेपाली शराब के साथ फिर धराया तस्कर

पू. चंपारण के आदापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नेपाली शराब के साथ फिर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान श्यामपुर निवासी मदन पासवान के रूप में हुई है।

फाइल फोटो

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र में एक शराब कारोबारी को आदापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शराब कारोबारी की पहचान मदन पासवान साकिन श्यामपुर थाना आदापुर जिला पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है। शराब कारोबारी नेपाल से भारतीय क्षेत्र बिहार में 17 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब लेकर आ रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर आदापुर थाना पुलिस ने श्यामपुर रेलवे कांटा के पास शराब के साथ शराब कारोबारी को पकड़ लिया।

शराब कारोबारी नेपाल से भारतीय क्षेत्र में बिहार में नेपाली कस्तूरी शराब लाकर धड़ल्ले से बेच रहा है। शराबबंदी कानून का धज्जियां उड़ रहा है। एसएसबी और थाना पुलिस के चौकसी के बाद भी नेपाल से अलग-अलग रास्ते से शराब की खेप आती रहती है। शराब कारोबारी को शराबबंदी कानून का थोड़ा भी भय नहीं है। जिसके चलते हर मोहल्ले में हर गली में नेपाली कस्तूरी शराब मिल रही है। गिरफ्तार शराब कारोबारी को आदापुर थाना पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी आदापुर थाना अध्यक्ष राजीव नयन कुमार ने दी है।

IPS अनिल किशोर यादव ने बताया क्या है Graded Inequality

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464