कांग्रेस को साधने के लिए RJD ने पूरा किया मिशन सन ऑफ मल्लाह,अब मुकेश सहनी का भविष्य जान लीजिए

कांग्रेस को साधने का RJD ने पूरा किया मिशन सन ऑफ मल्लाह, अब मुकेश सहनी का भविष्य जान लीजिए

Irshadul Haque, Editor Naukarshahi.com

राजनीति पर गहरी नजर रखने वालों को पता है कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) का वजूद कागजी है. स्वतंत्र रूप से इसके नेता मुकेश सहनी चुनाव लड़ें तो खुद उनको पता है कि परिणाम क्या होगा. पर गंभीर सवाल है कि राजद ने मजबूत और जमीनी कैडर बेस्ड वामपंथियों को दर किनार कर VIP को इतनी तवज्जो क्यों दी? पिछले तीन महीने से मुकेश सहनी को सहयोगी गठबंधन के नेता की हैसियत दे कर राजद ने  उन्हें मंच दिया. आखिर क्यों?

 RJD की सटीक रणनीति

दर असल पहले झटका में RJD ने मुकेश को संभवत: इसलिए अपने साथ लिया क्योंकि उसे एनडीए पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना था. यह जताना था कि भाजपा गठबंधन बिखर रहा है और उसके घटक दल महागठबंधन का रुख कर रहे हैं. इनमें उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा के बाद VIP भी थी.

कांग्रेस भी हक्का-बक्का

लेकिन जैसे-जैसे महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस, हम, लोजद और रालोसपा से सीट बंटवारे की प्रक्रिया आगे बढ़ी तो आपस में  सह-मात का दौर शुरू हुआ. सूत्र बताते हैं कि तो RJD ने  VIP को आगे करके सटीक रणनीति बनाई. इसी बीच VIP ने भी अपने लिए बढ़ा-चढ़ा कर सीटों की दावेदारी पेश की. इस रणनीति  के तहत, मकसद यह था कि कांग्रेस पर दबाव बनाया जाये कि वह अपने लिए ज्यादा सीटों की डिमांड ना करे. महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे में कई हफ्ते चली रस्साकशी का कारण यही था. कांग्रेस ज्यादा सीेटें चाहती थी. लिहाजा उस पर दबाव बनाना जरूरी थी.अब चूंकि महागठबंधन  में सीट बंटवारे का फार्मुला तय हो गया है. बस इसकी घोषणा होनी है कि किस पार्टी को कितनी सीटों से चुनाव लड़ना है और किसको किस सीट से लड़ना है.

राजद में शामिल होना होगा मुकेश को

लेकिन अंदरखाने से अब एक और चर्चा सामने आ रही है. सूत्र इस बात को बताते हैं कि विकासशील इंसान पार्टी का अब राजद में विलय होने वाला है.  गठबंधन में सीट बंटवारे तक जिस विकासशील इंसान पार्टी को RJD ने बहुत तवज्जो दी वह राजद की सधी हुई रणनीति का हिस्सा था. अपनी VIP रणनीति से RJD के नीतिकारों ने कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी को चित करने में कामयाबी हासिल कर ली है.

Also Read- SURGICAL STRIKE:Son of Mallah मुकेश साहनी एक जहाजी नेता की सियासी औकात की परत-दर-परत जानिए

अब मुकेश सहनी, जो खुद को सन ऑफ मल्लाह पुकरवाना पसंद करते हैं  उनके नाम पर चला राजद का मिशन लगभग पूरा हो चुका है.

RJD की इस सधी हुई रणनीति को कांग्रेस जब तक समझती तब तक काफी देर हो चुकी थी. और यही कारण है कि कांग्रेस जो 11 सीटें नहीं मिलने की की बात पर महागठबंधन से हट जाने के दबाव की रणनीति बनाई. लेकिन उसकी यह रणनीति भी काम न आ सकी. लेकिन सीट शेयरिंग के अंतिम दौर में RJD को कांग्रेस ने यह जरूर कहा कि विकासशील इंसान पार्टी के RJD में विलय की स्थिति में उसके खाते की एक सीट कांग्रेस को दी जाये. संभव है कि RJD इसके लिए तैयार है. तैयार हो भी जाना चाहिए.

विपक्ष और मीडिया का एक हिस्सा महागठबंधन के टूट जाने का सपना बुनने लगे थे लेकिन उन्हें पता नहीं था कि लालू प्रसाद दृश्य से बाहर रह कर अपने युवा रणनीतिकारों की टीम को कांग्रेस पर लगाम कसने के लिए किस तरह की सधी हुई रणनीति बनायी है.

सीटों की संभावना

[box type=”success” ]मीडिया में जो अनुमानों पर आधारित जो सूचनायें आ रही हैं उसके अनुसार राजद 20 पर लड़ेगा. कांग्रेस के खाते में 9 सीटें जायेंगी. रालोसपा को 4 मिलेगी जबकी हिंदुस्तान अवामी मोर्चा 3 पर किस्मत आजमायेगा. वहीं शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के खाते में 2 सीटें जायेंगी.[/box]

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427