स्वरा ने सपा नेता फहद को चुना जीवनसाथी, बधाइयों का तांता

स्वरा ने सपा नेता फहद को चुना जीवनसाथी, बधाइयों का तांता

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद को अपना जीवनसाथी चुना है। स्वरा ने घंटे भर पहले खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी। कई फोटो शेयर किए।

फिल्म अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता स्वरा भास्कर ने गुरुवार को सबको चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की। उन्होंने सपा नेता फहद अहमद से शादी की है। फहद समाजवादी पार्टी की युवा शाखा समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। शैक्षणिक रूप से वे SRF (PHD) TISS हैं। स्वरा और फहद सीएए विरोधी आंदोलन के दौरान करीब आए थे। स्वरा की घोषणा पर समाज के हर वर्ग के लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने भी ट्वीट करके स्वरा और फहद को शुभकामनाएं दी हैं। पत्रकार तारिक इमरान ने लिखा नफ़रत के इस दौर में, मोहब्बत की क्रांति जलाने वाले मज़बूत साथी फ़हद अहमद@FahadZirarAhmad और स्वराभास्कर@ReallySwara को शादी मुबारक़। दोनों को बधाई देनेवालों का तांता लगा है, पर नफरती गैंग भी सक्रिय है और वो शादी का मजाक उड़ाने से बाज नहीं आ रहे। खास बात यह कि गाली गैंग एक ही गाली को कट पेस्ट कर रहा है या घुमा-फिरा कर लिख रहा है। लेकिन कहते हैं दोनों राजी हैं, तो नफरती गैंग क्या करेंगे? केवल जलेंगे।

स्वरा ने लिखा है कि कभी-कभी चीजें पास होती हैं और दूर-दूर खोजते हैं। पहले दोस्त मिला, फिर जीवनसाथी बना। 2020 में सीएए विरोधी प्रोटेस्ट के दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी। स्वरा ने फहद के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें और वीडिये भी शेयर किए हैं। स्वरा की पिछली फिल्म 2022 में आई थी-जहां चार यार।

अब बांग्लादेश के साथ अडानी की पावर डील पर संकट के बादल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*