नीतीश कुमार लगातार चौथी बार बने बिहार के मुख्यमंत्री

इमेज क्रेडिट – Firstpost Hindi

नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह लगातार चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं.

अभी से थोड़ी देर पहले नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे. राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सांतवीं बार बिहार के CM बने हैं. इस बार वह लगातार चौथी बार बिहार के CM बनें हैं. इस पहले वह 2005, 2010 और 2015 में कुछ समय के अन्तराल को छोड़ दें तो वह लगातार 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं.

बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. बताया जा रहा है कि इन दोनों को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में बधाई सन्देश देते हुए कहा “श्री नीतीश कुमार के 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। आपके नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा। श्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग बिहार को हमेशा मिलता रहेगा”.

ताज़ा जानकारी के मुताबिक अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिलाकर कुल 12 मंत्रियों का शपथग्रहण हुआ है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज पटना स्थित राजभवन में उपस्थित हैं.

By Editor