विवि में सेशन लेट मामले पर मंत्री से मिलेंगे छात्र जदयू के नेता

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने छात्र जदयू को बड़ी जिम्मेदारी दी। कहा शैक्षणिक सत्र संचालन में समस्या की जानकारी मंत्री को दें, ताकि सत्र नियमित हो सके।

आज जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने छात्र जदयू नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी। कहा शैक्षणिक सत्रों के परिचालन में कोई भी समस्या हो तो संबंधित अधिकारी एवं मंत्रियों से मिलकर जानकारी दें ताकि सत्र का परिचालन ठीक से हो सके, इससे छात्रों में सकारात्मक मैसेज जाएगा।

जदयू छात्र प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों एवम विश्वविद्यालय अध्यक्षों की प्रथम बैठक सोमवार को प्रदेश मुख्यालय स्थित जननायक कर्पूरी सभागार में हुई। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जी उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने यह भी कहा कि गरीब छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें। राज्य के तकनीकी संस्थानों के छात्रों को भी संगठित करें। स्थानीय स्तर पर सेमिनार एवं गोष्ठी आयोजित करें। कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने में अपनी भूमिका निभाएं।

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी ने अपने संबोधन में कहा की विद्यार्थियों का पहला कार्य पढ़ाई करना है, परंतु इसके साथ ही उन्हें अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी करना चाहिए। छात्र जदयू का सिपाही होने के फलस्वरूप आप अपने साथियों को पार्टी की नीतियों एवं सरकार द्वारा छात्रों व युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देनी चाहिए। आपके समक्ष कोई भी समस्या आवे तो निःसंकोच हम लोगों से संपर्क करें।
जदयू छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि लगभग 30 वर्षों के बाद छात्र संघ का चुनाव माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा 2012 में करवाया गया। उसके पूर्व सत्ता में बैठे लोग छात्र संघ का चुनाव करवाने तक से डरते थे। छात्र जदयू के 13 पदाधिकारियों ने ने अपनी बात रखने के क्रम में कालेजों एवम विश्वविद्यालटन में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को उठाया़।

बैठक में पार्टी के मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डाॅ0 नवीन आर्या चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष सह मुंगेर लोकसभा प्रभारी जितेंद्र नाथ, महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह, सुनील कुमार, लोक प्रकाश सिंह व अरुण कुमार सिंह, मुख्यालय सचिव मनीष कुमार,वासुदेव कुशवाहा, छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष, हिमांशु पांडेय व प्रशांत राज, महासचिव, सुमन कुमार व धीरज कुमार, सचिव संध्या कुमारी, प्रवक्ता अतुल सिंह व कोमल कुमारी, विवि अध्यक्ष सन्नी कुमार पटना, लक्की साहनी, सन्नी पटेल पाटलिपुत्र पूर्वी, अंकित राठौर पाटलिपुत्र मुख्यालय, आजाद सिंह आरा, मो0 मुज्जमील दरभंगा, मो0 निसार आलम पूर्णिया, प्रशांत अमरेश यादव मधेपुरा, मनीष कुमार मुंगेर, उत्तम कुशवाहा बोधगया एवम प्रशांत बजरंगी छपरा आदि उपस्थित रहे।

‘फ्री फंड का खाना’ खिला रहे कहना गरीब को गाली से कम नहीं

By Editor