मुगलसराय जंक्शन का नाम रविवार को विधिवत रूप से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से कर दिया गया. इसके लिए एक समारोह का आयोजन हुआ जिसमें रेल मंत्रई पियुष गोयल व भाजपा अध्यक्ष अमितशाह मौजूद थे.

गोयल ने कहा कि प्रधान मंत्री के घोषणा के अनुरूप इसका नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया गया है. इस अवसर पर अमित शाह ने ट्विट किया कि भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जिस स्थान पर हमारी विचारधारा के महास्तंभ और दुनिया को एकात्म मानववाद का ज्ञान देने वाले पं. दीनदयाल जी की निर्मम हत्या हुई थी, आज उसी मुगलसराय जंक्शन को पंडित जी के नाम के साथ जोड़ने का महान कार्य संपन्न हुआ है।

गोयल ने इस अवसर पर एक ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर विदा किया. उन्होंने कहा कि  देश के इतिहास में पहली बार पूर्णतया महिलाओं द्वारा चलाई गयी ट्रेन को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाई.

By Editor