इंजीनियरिंग व मेडिकल की कोचिंग कराने वाले पटना के एलिट इंस्टिच्यूट ने नये साल के अवसर पर ट्युशन फीस में पचास प्रतिशत तक रियायत की घोषणा की है.Final

एलिट इंस्टिच्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने छात्रों के लिए इस रियायत की घोषणा करते हुए बताया कि छात्र इसका लाभ 7 जनवरी 2016 तक ले सकते हैं.

श्री गौतम ने कहा कि उनका संस्थान यह सुविधा अपने सामाजिक दायित्व के तहत दे रहा है और इसके लिए सीमित सीट हैं. ऐसे में पहले आने वाले छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर यह रियायत दी जायेगी.

श्री गौतम ने बताया कि इस खास रियायत के अतिरिक्त उनका संस्थान बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए छात्राओं को ट्युशन फीस में विशेष रियायत देता आया है.

एलिट इंस्टिच्यूट विगत 14 वर्षों से मेडिकल, इंजीनियरिंग और 11वी और 12वी कक्षा की कोचिंग के लिए चर्चित संस्थान है.

 

अधिक जानकारी के लिए छात्र बोरिंग रोड  स्थित संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं या इन  Help-Line:0612-3054153.
for admission, Call on:9939665084/9835441003 पर कॉल कर सकते हैं.

By Editor