उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी के उनके परिवार पर घोटालों में लिप्त होने को लेकर लगातार लगाये जा रहे आरोपों पर तंज कसते हुये आज कहा कि प्रशंसकों में उनके साथ सेल्फी लेने की बढ़ती होड़ को देखकर अब बेरोजगार भाजपा नेता इसे सेल्फी घोटाले का नाम देंगे। teee

 
श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ ली गई सेल्फी पोस्ट की और कहा कि भाजपा नेता अब पूरी तरह से बेरोजगार हो गये हैं और उनके पास मुझ पर और मेरे परिवार के खिलाफ कुतर्क गढ़ने और झूठे आरोप लगाने के लिए पर्याप्त समय है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष की शुरुआत पर यहां ज्ञान भवन में आयोजित सेमिनार के अंतिम दिन मेरे साथ प्रशंसकों की सेल्फी लेने की होड़ को देखकर यदि भाजपा नेता इसे सेल्फी घोटाला कहने लग जायें तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।

By Editor