लोजपा ने आज एक नयी शर्त रखकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी कि  वह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा  का गठबंधन में स्वागत करेगी,  लेकिन पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह तथा उसके पांच विधायक उसे स्वीकार नहीं हैं।unnamed (10)
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  पशुपति कुमार पारस ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मांझी के राजग में आने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उनके साथ पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह, उनके दो विधायक पुत्र अजय प्रताप और सुमित कुमार सिंह, विधायक अनिल सिंह, राजू सिंह और अजित सिंह राजग में आते हैं तो लोजपा उसका विरोध करेगी ।

 

उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, राजू सिंह और अजित सिंह पहले लोजपा में ही थे , लेकिन 2005 में इन लोगों ने सत्ता के लिए लोजपा को तोड़ दिया और जदयू में  शामिल हो गये थे ।श्री पारस ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस संबंध में भाजपा विधानमंडल दल के नेता और पूर्व  उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को दो माह पूर्व ही पार्टी की भावना से अवगत करा दिया गया था।  उन्होंने कहा कि इस बारे में अब फैसला भाजपा को करना है ।

By Editor

Comments are closed.