चंपारण : विधि मंत्री के क्षेत्र में बिना किसी नोटिस के चला बुलडोजर

विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद के क्षेत्र में बिना किसी नोटिस के भेलवा और धरहरी में अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चला। कई परिवार हुए बेघर।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो अंचल क्षेत्र के गांव में सीओ और मनरेगा पीओ के निगरानी में गरीबों के घर पर बुलडोजर चला। बिना किसी नोटिस के भेलवा और धरहरी में अतिक्रमणकारियों पर जब बुलडोजर चलना शुरू हुआ तो लोग अपने अपने घर को तोड़ने में लग गए। कई परिवार बेघर हो गए। अंचलाधिकारी से पूछे जाने पर कि किसके द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है अतिक्रमण हटाया जा रहा है तो बताया कि गृह मंत्रालय का आदेश है। इसलिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

लोगों ने बताया है कि बिना नापी, बिना नोटिस, बिना मार्क लगाए हुए हम लोगों को जबरन घर से बेघर किया जा रहा है। इस अतिक्रमण हटाने में जिला से 120 पुलिसकर्मी तथा तीन थाना अध्यक्षों को लगाया गया था। इसकी जानकारी अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने दी है।

सबसे ज्यादा छौड़ादानो रोड से लेकर नाला तक अतिक्रमण कर लिया गया है लेकिन वहां कोई बुलडोजर नहीं चल रहा है। दिन प्रतिदिन शहर में अतिक्रमण हो रहा है। थोड़ा-थोड़ा कर रोड तक अतिक्रमण कर लिया जाता है। शहर में कब बुलडोजर चलेगा कब अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा इसकी परवाह किसी को नहीं है। सिर्फ बुलडोजर चलता है तो गरीबों के घर पर। लोग पूछ रहे हैं कि अमीरों के अतिक्रमण पर क्यों नहीं बुलडोजर चलता है। शहर में तो नाली को भी जाम करके रोड पर पानी बहाया जा रहा है और अतिक्रमण गांव में हटाया जा रहा है।

CLP लीडर बने शकील अहमद खान, क्या कर पाएंगे ओवैसी की काट

By Editor