एलिट संस्थान में नए सत्र के लिए नामांकन शुरू, 50 लाख छात्रवृत्ति

एलिट इंस्टिच्यूट अपने संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम के जन्मदिवस पर छात्रों के लिये ज्ञानोदय-योजना के तहत 50 लाख का विशेष-स्कॉलरशिप देगाl

इंजीनियरिंग और मेडिकल-प्रवेश परीक्षाओं में अपने बेहतर-रिजल्ट के लिये प्रसिद्ध एलिट इंस्टिच्यूट ने अपने संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम के जन्मदिवस के अवसर पर छात्रों के लिये ज्ञानोदय-योजना के अंतर्गत पचास लाख के विशेष-स्कॉलरशिप देने की घोषणा की हैl इसके लिये कोई भी छात्र-छात्रा अपने आधार-कार्ड और परीक्षा-रिजल्ट की छायाप्रति (जेरोक्स) के साथ संस्थान के बोरिंग रोड स्थित कार्यालय में जाकर जानकारी ले सकते हैं।

ज्ञात हो कि संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम का जन्मदिवस 12 फरवरी है और प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर बहुत-सारे छात्र-छात्राओं को पढाई में एलिट की तरफ से विशेष सहायता मिलती है। संस्थान के द्वारा आयोजित प्रेस-वार्ता में बताया गया कि 8 फरवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 तक नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।

पत्रकारों को संबोधित करते हुये संस्थान के निदेशक ने बताया कि एलिट इंस्टिट्यूट के देश के पाँचों केंद्र पटना, वाराणसी, नागपुर, बेगूसराय और दिल्ली में नये सत्र के लिये नामांकन की शुरुआत हो गई है। एलिट के प्रत्येक केंद्रों पर 30-30 छात्र-छात्राओं को इस योजना के आधार पर एलिट में पढ़ाई के लिये विशेष छात्रवृत्ति प्रदान किया जायेगा। साथ ही छात्र-छात्राओं को पूरे सत्र तक स्टडी-पैकेज, टेस्ट-सीरीज और लाईब्रेरी की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी। इस योजना का लाभ ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ-साथ जेईई, नीट (मेडिकल) और एन.डी.ए. के छात्र भी उठा सकते हैं।

PM Modi ने अपने भाषण में Adani का नाम तक नहीं लिया

By Editor