दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने गुरुवार को कोर्ट में पर्दाफाश कर दिया। कहा कि भाजपा के इशारे पर ED उनकी पार्टी आप को खत्म करना चाहती है। ED का मिशन सिर्फ़ मुझे फंसाना है। कोर्ट ने मुझे दोषी नहीं पाया फिर भी मुझे गिरफ़्तार कर लिया। कोर्ट में जिस मजबूती से अपना पक्ष रखा और भाजपा पर हमला किया, उससे भाजपा बैकफुट पर है, जबकि आप नेताओं में जोश देखा जा रहा है। कोर्ट ने Arvind Kejriwal को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका खारिज कर दी है।

कोर्ट में Arvind Kejriwal ने कहा जिस बयान पर चांदनी चौक का एक जेबकतरा भी गिरफ़्तार ना हो, उस बयान पर एक सिटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार कर लिया। इधर आप का देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। पार्टी नेता लगातार इलेक्टोरल बॉन्ड के मसले पर भाजपा को घेर रहे हैं। कहा कि ED द्वारा गिरफ़्तारी के बाद ही शराब कारोबारी शरथ चंद्र रेड्डी ने BJP को 55 करोड़ का चंदा दिया। Electoral Bond के माध्यम से BJP को 2741 करोड़ उन कंपनियों से भी मिले जिनपर ED-CBI-IT ने रेड मारी थी। प्रधानमंत्री और जेपी नड्डा ख़ुद सामने आकर इन पैसों को जनता में बांटने की घोषणा करें वर्ना जनता सबक सिखाएगी। कोर्ट में Arvind Kejriwal ने आरोप लगाए कि बीजेपी को 55 करोड़ दिए गए सीधे तौर पर। वो पैसे कहां गए? CM ने कहा कि मेरे खिलाफ जो चार बयान पेश किए गए, क्या वो एक सिटिंग सीएम को अरेस्ट करने के लिए काफी हैं? केजरीवाल के कोर्ट में बोलने पर आडी के वकील ने विरोध किया।

कौन हैं Arun Bharti, जिनके लिए Chirag ने शुरू किया प्रचार

इससे पहले कोर्ट में ईडी ने कहा कि शराब घोटाले में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। एजेंसी के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं। उधर, केजरीवाल ने कोर्ट में दावा किया कि ईडी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि अगर 100 करोड़ रुपये रिश्वत लिए गए हैं तो पैसे कहां गए? अदालत केजरीवाल के रिमांड पर कुछ देर में फैसला सुनाएगी।

Kejriwal की गिरफ्तारी भाजपा के लिए बनी परेशानी, 31 को रैली

By Editor