वीआईपी पार्टी के प्रमुख Mukesh Sahni ने पूर्णिया में कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिटायर करेंगे और JDU समाप्त हो जाएगा। याद रहे मुख्यमंत्री बहुत कम सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। सभा में उनके भाषण से कई बार एनडीए की फजीहत हो चुका है। अब तक दो बार वे भाजपा के नारे चार सौ पार की जगह चार हजार सांसद जिताने की अपील कर चुके हैं।

Mukesh Sahni कभी तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रैली कर रहे हैं, कभी स्वतंत्र रूप से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं। पूर्णिया में वे राजद प्रत्याशी के प्रचार में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि JDU का कोई भविष्य नहीं है। लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार राजनीति से संन्यास लेंगे और उनकी पार्टी समाप्त हो जाएगी। पूर्णिया में JDU के संतोष कुशवाहा प्रत्याशी हैं। वे जिस वाहन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर नहीं है, बल्कि सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर है। वाहन पूरी तरह से भाजपा के रंग में रंगा हुआ है। इससे भी इस कयास को बल मिल रहा है कि पार्टी का भविष्य नहीं है।

लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं से मो. शहजाद की अपील

Mukesh Sahni ने प्रधानमंत्री मोदी को भी निशाने पर लिया। कहा इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर वसूली की गई, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी कहा। सरकार नहीं चाहती थी कि इलेक्टोरल बॉन्ड के आंकड़े जनता को मालूम हो। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दबाव में एसबीआई को आंकड़े सार्वजनिक करने पड़े। उन्होंने कहा कि सिर्फ पांच किलो अनाज दे देने से गरीब वोट नहीं देंगे। इससे पहले Mukesh Sahni नालंदा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में भी प्रचार कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आंबेडकर के बनाए संविधान को समाप्त करना चाहती है, लेकिन देश के गरीब और पिछड़े भाजपा की साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। सहनी के मुख्यमंत्री के रियार होने वाले बयान के जवाब में अभी तक JDU ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बेतिया सीट पर महिला उम्मीदवार दे सकती है कांग्रेस!

By Editor