देश की दो महान साहित्यिक विभूतियोंआचार्य शिवपूजन सहाय एवं महापंडित राहुल सांकृत्यायन को समर्पितदो दिवसीय इस महाधिवेशन का उद्घाटन १७ मार्च,२०१८ (शनिवारको पूर्वाहन ११ बजेविदुषी साहित्यकार एवं गोवा की महामहिम राज्यपाल महीयसी डा मृदुला सिन्हा जी करेंगी।

इस अवसर पर मेघालय के महामहिम राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। महाधिवेशन के उद्घाटन के पूर्व इन विभूतियों के करकमलों सेसम्मेलन का बहुप्रतिक्षित भव्य मुख्यद्वारजिसकी परिकल्पना स्तुत्य कलाचार्य उपेन्द्र महारथी ने की थीऔर जिसका निर्माणइस अधिवेशन के स्वागताध्यक्ष और माननीय सांसद पद्मश्री डा सी पी ठाकुर की सांसदनिधि से हुई हैका लोकार्पण किया जाएगा।

आचार्य शिव पूजन सहाय एवं लोकसाहित्य” विषय पर आयोजित महाधिवेशन का प्रथम वैचारिक सत्र इसी दिन अपराहन १२,३० बजे से आरंभ होगाजिसका उद्घाटन हिंदी के यशस्वी विद्वान और हिंदी साहित्य सम्मेलनप्रयाग के अध्यक्ष डा सूर्य प्रसाद दीक्षित करेंगे। सम्मेलन के प्रधान मंत्री आचार्य श्रीरंजन सूरिदेव की अध्यक्षता में आयोजितइस सत्र में सुप्रसिद्ध साहित्यसेवी एवं आचार्य सहाय जी के पुत्र प्रो मंगलमूर्तिडा बजरंग वर्माडा शिववंश पाण्डेय आदि विद्वान व्याख्यान देंगे।

१७ मार्च को ही अपराहन तीन बजे से विराट कविसम्मेलन आयोजित होगाजिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के गीतकार डा सोम ठाकुर करेंगे। हिंदी प्रगति समिति बिहार के अध्यक्ष तथा बिहार गीत के रचयिता कविवर सत्य नारायण की अध्यक्षता में आयोजित इस कवि सम्मेलन मेंराष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मंचों के सुख्यात कवि डा सुरेश अवस्थी (कानपुर), डा(श्रीमतीकमल मुसद्दी (कानपुर), डा तारा सिंह (मुंबई), श्री नचिकेताडा सत्येंद्र अरुणश्री बाबूलाल मधुकरडा शांति जैनडा सुभद्रा वीरेंद्रडा क़ासिम ख़ुर्शीदश्री आरपी घायलश्री परिमलेन्दु सिन्हाडा संजय पंकजश्रीमती आराधना प्रसादश्री विजय गुंजनश्री जनार्दन प्रसाद द्विवेदीश्री रमेश कँवलश्री देवेंद्र देवश्री ऋषिकेश पाठकडा मेहता नगेंद्र सिंह तथा घमंडी राम सहित प्रदेश भर से आए कविगण काव्यपाठ करेंगे।

संध्या ६,३० बजे से प्रतिनिधियों के अभिनंदन मेंभव्य सांस्कृतिक आयोजन संपन्न होगाजिसमें नृत्यांगना श्रीमती अंजुला कुमारी का कत्थकनृत्य डा शंकर प्रसाद की विशेष प्रस्तुति; “तीन शायर और तीन फ़नकार” तथा साहित्यसम्मेलननृवागासंगीत अकादमी की ओर से कलानेत्री श्री पल्लवी विश्वास के निर्देशन मेंनृत्यनाटिका राधायण‘ की प्रस्तुति दर्शनीय होगी। सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय करेंगे।

महाधिवेशन के दूसरे दिन का प्रथम सत्र १० बजे से आरंभ होगाजिसका विषय महापंडित राहुल सांकृत्यायन एवं यात्रासाहित्य” रखा गया है। भाषा और साहित्य के यशस्वी विद्वान तथा विश्वविद्यालय सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो शशि शेखर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस वैचारिकसत्र का उद्घाटनपटना विश्व विद्यालय के कुलपतिप्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह करेंगे। बी एन मंडल विश्वविद्यालयमधेपुरा के पूर्व कुलपति और विद्वान साहित्यकार प्रो अमरनाथ सिन्हाविदुषी साहित्यकार प्रो वीणा श्रीवास्तवडा किरण घई एवं अन्य विद्वानों के व्याख्यान होंगे।

१८ मार्च का दूसरासत्रजो खुला सत्र हैअत्यंत महत्त्वपूर्ण होगाजिसमें हिंदी भाषा और साहित्य की उन्नति के संबंध में आए प्रस्तावों पर प्रतिनिधिगण अपने विचार रखेंगे तथा प्रस्ताव पारित किए जाएँगे। सम्मेलन के उपाध्यक्ष श्री नृपेंद्र नाथ गुप्त की अध्यक्षता में आहूत इस मुक्तसत्र का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार और अवकाश प्राप्त भा प्र से अधिकारी डा शिवदास पांडेय करेंगे। गुरुकुल कांगड़ी विशविद्यालय हरिद्वार की प्राध्यापिका डा सुचित्रा मलिकअसम विश्वविद्यालयसिलचर के प्राध्यापक डा सुरेश चंद्रदिल्ली दूरदर्शन केंद्र की कार्यक्रम अधिशासी श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव तथा आकाशवाणी के दिल्ली केंद्र के वरिष्ठ कार्यक्रमप्रबंधक श्री दिलीप कुमार झा विशिष्ट वक़्ता होंगे। इस सत्र में बिहार भर से आए विद्वानों के परामर्श लिए जाएँगे।

महाधिवेशन का समापनसम्मानसमारोह के रूप होगाजिसमें देश के ५० से अधिक विद्वानों को बिहार की महान साहित्यिक विभूतियों के नाम से नामित अलंकरण प्रदान किए जाएँगे। समारोह का उद्घाटन मेघालय के महामहिम राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद करेंगे। महाधिवेशन का समापन और समाहार व्याख्यानसमारोह के मुख्यअतिथि और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद जी द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसादभारतीय रिज़र्व बैंक केबिहार और झारखंड के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक श्री नेलन प्रकाश तोपनो तथा नाबार्डबिहार के महाप्रबंधक श्री एस के मजूमदार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख उपस्थिति;-

श्री नृपेंद्र नाथ गुप्तपं शिवदत्त मिश्रडा शंकर प्रसाद (सभी उपाध्यक्ष), आचार्य श्रीरंजन सूरिदेव (प्रधानमंत्री), डा शिववंश पाण्डेय (साहित्य मंत्री), डा मधु वर्माकुमार अनुपमप्रो वासुकी नाथ झायोगेन्द्र प्रसाद मिश्रश्री राज कुमार प्रेमीशालिनी पांडेयडा अमरनाथ प्रसादडा नागेश्वर प्रसाद यादवकृष्ण रंजन सिंहडा विनय कुमार विष्णुपुरीई आनंद किशोर मिश्रडा मेहता नगेंद्र सिंह,डा सीमा यादवपंकज प्रियमप्रवीर कुमार पंकज समेत कार्य समिति तथा ३९वें महाधिवेशन की स्वागत समिति के अधिकारीगण

डा अनिल सुलभ)

2 Attachments

By Editor