तेजस्वी 25 को CBI के समक्ष होंगे हाजिर, उस दिन क्या करेगा RJD

तेजस्वी 25 को CBI के समक्ष होंगे हाजिर, उस दिन क्या करेगा RJD

अब यह तय हो गया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 25 मार्च को सीबीआई दफ्तर में हाजिर होंगे। भाजपा ने अभी से बना दिया मुद्दा। उस दिन क्या करेगा RJD?

कुमार अनिल

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 25 मार्च को सीबीआई के दफ्तर में हाजिर होंगे। दिल्ली हाईकोर्ट में तेजस्वी यादव ने सीबीआई के समन को रद्द करने की अपील की थी, जिसमें कोर्ट ने रद्द करने से इनकार करते हुए 25 मार्च को हाजिर होने का आदेश दिया। जैसे ही यह खबर आई, भाजपा आक्रमक हो गई। बिहार विधानसभा में उसने इस मामले को उठाया और हंगामा किया। अब बड़ा सवाल यह है कि 25 मार्च को राजद घर बैठे केवल सोशल मीडिया पर प्रतिवाद जताएगा या सड़क पर उतर कर भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैये को मुद्दा बना कर भाजपा को बैकफुट पर लाएगा?

मालूम हो कि पिछले साल जुलाई में ईडी ने राहुल गांधी से लगातार पांच दिनों तक पूछताछ की थी। पांचों दिन कांग्रेस ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया था। कांग्रेस के हर संगठन युवा, महिला सहित सभी सांसद भी सड़क पर उतरे थे। कांग्रेस ने राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ विपक्ष को भी साथ लेने की कोशिश की थी और इसमें उसे काफी हद तक सफलता भी मिली थी। कांग्रेस देशभर में यह संदेश देने में सफल रही थी कि केंद्र की मोदी सरकार सीबीआई-ईडी के जरिये विपक्ष को परेशान करने में लगी है। वह केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।

18 साल पुराने मामले को सीबीआई दो बार बंद कर चुकी है. अब फिर से इस मामले को खोला गया है। इस बीच दिल्ली में सारे विपक्षी दलों ने एकता दिखाते हुए सीबीआई-ईडी की भूमिका पर सवाल तथा अडानी मामले में चुप्पी को मुद्दा बना दिया है। सत्ता पक्ष अडानी मामले को लेकर परेशान है। राजनीतिक स्थिति ऐसी है, जिसमें राजद शायद ही 25 मार्च को चुप बैठे। तो क्या राजद के सांसद संसद में और उसका संगठन बिहार में सड़क पर उतर कर तेजस्वी यादव से पूछताछ को राजनीतिक मुद्दा बना कर भाजपा को पीछे धकेलेगा?

इस फोटो को देखिए और इसके संदेश को समझिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*