अमीर ए शरियत का चुनाव 10 अक्टूबर को, बैठकों का दौर जारी

इमारते शरीया के 8 वें अमीरे शरीयत के 10 अक्टूबर को होने जा रहे चुनाव के सिलसिले में आज फुलवारीशरीफ के उस्मान नगर में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अरशद अब्बास के आवास पर एक मीटिंग हुई,जीसकी अध्यक्षता इमारते शरीया के पूर्व अमीरे शरीयत मरहूम हज़रत मौलाना सैयद निज़ाम उद्दीन साहेब के साहेबज़ादा देश के जाने माने अरबी के विदुआन सोंगरा कौलेज अरबी के हेड प्रोफ हज़रत मौलाना अब्दुल वाहीद नदवी साहेब ने की।

इस बैठक में इमारते शरया के नुमाइंदा हज़रत मौलाना क़मर अनीस क़ासमी साहेब,नोहसा की दोनों मस्जीद के इमाम और सेक्रेटरी के साथ बइधर के माहीरे तालीम हाजी नजमुल हसन नजमी , अब्दुल क़यूम अंसारी के पौत्र और समाज सेवी तनवीर अंसारी ,डॉ अतहर इमाम ,मोतीउर रहमान साहेब,,शाहिद अहमद साहेब,तकी इमाम साहेब,मो0 शम्स तबरेज़ आलम साहेब,सबीउल हक़ शम्सी,इ0 अली अब्बास अहमद,मो0 समीर उर्फ़ मन्नू,,रिज़वान मलीक,फोजेल खान और कई दीगर कई बड़ी शख्सीयत ने शिरकत कर ईमारत शरीया और वहां के ज़िम्मेदारों के साथ तन,मन और धन के साथ खड़े होने का यकीन दिलाया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464