सामाजिक सांस्कृतिक संस्था समन्वय चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के तहत 27 और 28 मई को पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में दो दिवसीय जन विमर्श का आयोजन कर रहा है.
इस अवसर पर चम्पारण सत्याग्रह से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण किरदारों पर चर्चा होगी. इस आयोजन की खास बात यह है कि इस में जहां एक तरफ चम्पारण सत्याग्रह और गांधी के आंदोलन चिंतन करने वाले विख्यात नाम शामिल हैं वहीं दूसरी ओर चम्पारण के इतिहास पर गहरी नजर रखने वाले ऐसे वक्ता भी शामिल हैं जो गुमनामी में रह कर भी बड़ा काम कर रहे हैं.
इस आयोजन में शामिल वक्ताओं की सूची
पद्मश्री सिमोन उरांव, झारखंड
मधुकर उपाध्याय, पूर्व पत्रकार बीबीसी
अरविन्द मोहन, पत्रकार, दिल्ली
प्रोफेसर अरूण कुमार, जेएनयू
उदयन वाजपेयी, संपादक, समास, भोपाल
पवन कुमार गुप्त, शिमला
फैजल खान, दिल्ली
बिहार से मुख्य वक्ता
रजी अहमद
पंकज जी, बेतिया
प्रोफेसर अशोक अंशुमन, पटना
प्रोफेसर अभय, पटना
अश्विनी पंकज,
आशुतोष, औरंगाबाद – मुम्बई
मुन्ना, मोतिहारी
आशुतोष पार्थेश्वर, हाजीपुर -पटना
श्रीकांत, पटना
लोक गायिका चंदन तिवारी
आयोजन : समन्वय, पटना
देशज, मोतिहारी
समय : 10 बजे सुबह से शाम तक ।