Breaking : लालू ने तेजस्वी के हवाले की राजद की कमान

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज राजद की राजनीतिक कमान तेजस्वी यादव के हवाले कर दी। उन्होंने यह एलान पार्टी के विधायकों की विशेष बैठक में की।

कुमार अनिल

आज राजद विधायकों की बैठक में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने बड़ा एलान कर दिया। उन्होंने राजद की राजनीतिक कमान तेजस्वी यादव के हाथ सौंप दी। उन्होंने आगे से पार्टी के सभी नीतिगत फैसले लेने के लिए तेजस्वी यादव को अधिकृत कर दिया।

लालू प्रसाद की यह घोषणा एक तरह से अपने उत्तराधिकारी की घोषणा है। पार्टी के नीतिगत फैसले लेने का अधिकार पार्टी के अध्यक्ष का होता है। उन्होंने अपना यह अधिकार आज अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सौंप दिया। पार्टी ने इस अवसर की एक तस्वीर भी जारी की है, जिसमें मंच पर सारे नेता एक साथ बैठे हैं। हालांकि लालू प्रसाद के सबसे करीब तेज प्रताप यादव बैठे हैं और सबसे किनारे की कुर्सी पर तेजस्वी यादव बैठे हैं। यह उनकी विनम्रता ही दिखाता है।

आज से पहले राजद की राजनीतिक कमान लालू प्रसाद के पास थी। हर फैसले से पहले उनकी राय ली जाती थी। अब सभी फैसले तेजस्वी यादव खुद ले सकेंगे। इससे पहले तेजस्वी यादव पार्टी की छवि बदलने का अभियान शुरू कर चुके हैं। वे कई मौकों पर कह चुके हैं कि पार्टी को ए टू जेड की पार्टी बनाना है। अब तेजस्वी यादव इस दिशा में और भी निर्णय ले सकेंगे। अब तेजस्वी यादव जाति जनगणना सहित, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रिश्तों पर भी फैसला ले सकेंगे। यही नहीं, राजद का कांग्रेस के साथ क्या रिश्ता होगा, महागठबंधन के अन्य दलों के साथ कैसा संबंध रखना है जैसे जटिल सवालों पर भी तेजस्वी यादव ही फैसला लेंगे।

लालू प्रसाद की इस घोषणा के बाद अब पार्टी के केंद्रक के बतौर तेजस्वी यादव हो गए हैं। उनके हाथ में अब पार्टी की राजनीतिक कमान भी आ गई है। इस फैसले का असर कुछ ही दिनों में देखने को मिलेगा। वे अब पार्टी की दिशा तय करेंगे।

जातीय जनगणना पर मीटिंग कल, BJP के जनाधार में मची खलबली

By Editor