मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि जागरूकता महाभियान एवं बीज वाहन विकास रथों को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री कुमार ने कृषि जागरूकता महाभियान एवं बीज वाहन विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम स्थल से राज्य के सभी 38 जिलों के लिये 76 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। कृषि जागरूकता महाभियान रथों को कृषि तकनीकी बुलेटिनों एवं वाद्य यंत्रों से सुसज्जित किया गया है। इन रथों को तिथिवार प्रखण्डों में आयोजित होने वाले प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण-सह-उपादान वितरण शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम एवं ग्राम पंचायतों में घुमाया जायेगा ताकि रबी मौसम में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी आमलोगों तक पहुंच सके। इससे अधिक से अधिक किसान प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण-सह-उपादान वितरण कार्यक्रम में भाग लेकर लाभान्वित हो सकेंगे।

फसल पराली को न जलाने एवं फसल अवशेष प्रबंधन तथा कृषि विभाग के अन्य योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के लिये पटना प्रमण्डल के छह जिलों में एलईडी युक्त विशेष रथों को घुमाया जायेगा। इसमें एलईडी के माध्यम से किसानों को वृत्तचित्र दिखाकर जागरूक किया जायेगा।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कृषि-सह-पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, कृषि विभाग के सचिव एन. श्रवण कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कृषि विभाग के निदेशक आदेश तितरमारे, जिलाधिकारी कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी गोपाल सिंह सहित कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं सभी जिलों के परियोजना निदेशक, आत्मा उपस्थित थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427