केरल तथा नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ना चाहिए।
श्री कुमार ने औरंगाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अकेले चुनाव लड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि अकेले चुनाव लड़ने का सुझाव उनका निजी विचार है और पार्टी की राय से इसको जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी का सभी विधानसभा क्षेत्रों में आज भी अच्छा संगठन है और कांग्रेस के समर्पित तथा निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उचित महत्व देते हुए उन्हें पार्टी का टिकट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पार्टी में उत्साह का नया संचार आएगा।
श्री कुमार ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब होते जा रही है और इसे सुधारने की ओर केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था खराब होने का असर समाज के सभी वर्ग के लोगों पर पड़ेगा और पूरी व्यवस्था ही गड़बड़ हो जाएगी। यह राष्ट्रीय मामला है और इसे दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी को देखना चाहिए।
पूर्व राज्यपाल ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के वक्त जो वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया जा रहा है और जनता ठगी हुई महसूस कर रही है। इस मौके पर औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर तथा पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।