कोविड का सुपर स्प्रेडर भाजपा, पीएम का दावा भी झूठा : यशवंत

पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा आज नरेंद्र मोदी पर खूब बरसे। पूछा, फरवरी में कोविड खत्म घोषित करनेवाले पीएम कहां हैं?

पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो जारी करके, लगातार कई ट्विट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने भाजपा का बयान याद कराया, जिसमें पार्टी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीति की वजह से भारत में कोरोना खत्म हो गया है और अब भारत दुनिया से कोविड खत्म करने में मदद कर रहा है।

पीएम ने कुंभ को प्रतीकात्मक करने कहा और खुद गए रैली करने

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री पर करारा वार करते हुए कहा कि जो व्यक्ति आज बंगाल में अपनी चुनावी सभा में भीड़ से आह्लादित हो, वह आम लोगों के दुख के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील है। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने भीड़ देखकर कहा कि ऐसी भीड़ नहीं देखी।

यशवंत सिन्हा ने भाजपा को कोविड का असली सुपर स्प्रेडर बताया। कहा कि भाजपा का उद्देश्य केवल वोट पाना है, इसके लिए चाहे जो कुछ करना पड़े, जितना नीचे गिरना पड़े, वह तैयार है। इसीलिए कोविड को नियंत्रित करने के लिए कोई भी गंभीर सुझाव भाजपा अस्वीकार कर देती है। इसके बाद भी इस पार्टी का दुर्भाग्य है कि यह पांचों राज्यों में चुनाव हारनेवाली है।

जब जेल से घर आएंगे लालू, तो नहीं मिलेगा शिकायत का मौका

यशवंत सिन्हा ने एक वीडियो भी जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि फरवरी में भाजपा ने एक प्रस्ताव पारित किया था। प्रस्ताव में कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम, संवेदनशील और दूरदृष्टिवाले नेतृत्व के कारण भारत ने कोविड पर विजय पा ली है। यशवंत ने कहा कि फरवरी में कोविड को खत्म करनेवाला देश भारत आज अप्रैल में कहां खड़ा है। उन्होंने कहा कि नियम यही है कि सफल होने पर क्रेडिट लेनेवाले को ही विफल होने पर जिम्मेवारी भी लेनी पड़ती है। आज कोविड को लेकर जो भयावह स्थित है, उसके लिए जिम्मेवार भी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है।

By Editor