एलिट के बच्चों ने नीट-मेडिकल की परीक्षा में लहराया परचम…

संस्थान के द्वारा छात्रों को सही दिशानिर्देश, स्पेशल डिस्कसन-आवर्स, टेस्ट-सीरिज, डीपीपी, स्टडी-पैकेज और छात्रों की कड़ी-मेहनत का परिणाम।

नीट 2025 में एलिट संस्थान के 95 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता दर्ज करवाई, जिसमें 62 प्रतिशत बच्चों का रिजल्ट 97 परसेंटाइल से ज्यादा है।
सफल छात्र-छात्राओं में सामान्य वर्ग के 43, ओबीसी के 64 और 57 एससी/एसटी वर्ग से छात्र शामिल हैं।

इन सफल छात्र-छात्राओं में श्रुति सिंह,अरुणिमा दास, मुस्कान राय, कुमार गौरव, विशेष पराशर, रंजना मिश्रा, अनवर हुसैन और प्रिया भारती की सफलता विशेष तौर पर उल्लेखनीय है।

एलिट के प्रत्येक बैच में 40 बच्चों की संख्या रहने के कारण शिक्षक और छात्रों के बीच अच्छा तालमेल रहता है, जिसमें प्रत्येक बच्चे पर ठीक तरीके से ध्यान देना संभव हो पाता है और बच्चे खुलकर अपनी समस्याओॆ को शिक्षकों के समक्ष रख पाते हैं । इन सभी चीजों का प्रभाव यहाँ के रिजल्ट में दिखता है।

By Editor