गोदी मीडिया बेइज्जत, मॉल ने भी कह दिया तेजस्वी का एक पैसा नहीं

गोदी मीडिया बेइज्जत, मॉल ने भी कह दिया तेजस्वी से रिश्ता नहीं

गुड़गांव मॉल ने भी कहा, तेजस्वी का कोई संबंध नहीं। व्हाइटलैंड ने कहा, बिना जांचे तेजस्वी का शेयर बतानेवाले पत्रकारिता नहीं, साजिश कर रहे। साजिश की जांच हो।

भाजपा के नेता और गोदी मीडिया ने तीन दिन पहले 24 अगस्त को दिनभर झूठ बोला। तेजस्वी यादव को बदनाम किया। कहते रहे कि गुड़गांव में मॉल पर छापा पड़ा है, जिसमें तेजस्वी यादव ने नैकरी के बदले जमीन घोटाले का पैसा लगाया है। अब खुद व्हाइटलैंट कॉरपोरेशन ने विज्ञप्ति जारी करके मीडिया में किए गए प्रचार का खंडन कर दिया है। कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा है कि कुछ मीडिया में ऐसी खबरें चलाई गईं कि कंपनी में किसी नेता के घोटाले का पैसा लगा है। यह पूरी तरह बेबुनियाद है। हमारी कंपनी नियमों और उसूलों पर काम करती है। हमारी कंपनी को बदनाम करने की साजिश की गई। हम मांग करते हैं कि इस साजिश की जांच की जाए। कंपनी जांच में पूरा सहयोग करेगी। कंपनी ने कहा कि जो भी इनवेस्ट हुआ है, वह नियमों के साथ तथा पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ है। इसमें कोई गलत पैसा, किसी गलत तरीके से नहीं लगा है।

यही नहीं कंपनी ने उन मीडिया ग्रुपों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि बिना जांच किए ऐसी खबर चला देना पत्रकारिता नहीं है। मीडिया ग्रुपों को मीडिया इथिक्स का पालन करना चाहिए।

व्हाइटलैंड कॉरपोरेशन की इस विज्ञप्ति के बाद से भाजपा नेता और गोदी मीडिया वाले इस मामले में मुंह पर पट्टी बांध लिये हैं। लेकिन बात खत्म नहीं होती। 24 अगस्त को दिन भर आजतक जैसे कुछ टीवी चैनल दिनभर तेजस्वी यादव के खिलाफ दुष्प्रचार करते हुए। छवि खराब करते रहे।

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा-राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने झूठे आरोप लगाकर सुनियोजित तरीके से दुष्प्रचार कर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की छवि को बदनाम करने की साजिश करने वालों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि दो दिन पहले गुरुग्राम के जिस मॉल को सीबीआई और मीडिया के एक वर्ग द्वारा तेजस्वी जी का मॉल बताया जा रहा था। उस मॉल का पोल खोलने के बाद जब उस मॉल में हरियाणा के मुख्यमंत्री, भाजपा सांसद व भाजपा नेताओं की संलिप्तता सामने आयी है तब जाकर व्हाइट लैंड कंपनी द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि तेजस्वी का इस कंपनी और मॉल से कभी कोई सम्बंध नहीं था और ना है। व्हाइट लैंड कंपनी का स्पष्टीकरण आज के ” इंडियन एक्सप्रेस ” में प्रकाशित हुई है।

बिलकिस के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, दिल्ली-बेंगलुरू में प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*