गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गई है. इसके लिए कुल 977 उम्मीदवार मैदान अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं. आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के 19 जिलों में शाम 5 बजे तक चलेगी.

नौकरशाही डेस्‍क

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने लोगों से ट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा तादाद में वोट करने की अपील की है. वहीं गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने वोट डालने के बाद कहा कि वह जीत को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. हमें किसी से भी चुनौती नहीं मिल रही है. वहीं, लोगों की भीड़ बड़ी संख्‍या में मतदान बूथों पर देखी जा रही है. लोगों में लोकतंत्र का अपना धर्म निभाने के लिए उत्साह देखा जा रहा है. बता दें कि गुजरात चुनाव पर पूरे देश की नजर है.

जानकारों का मानना है कि गुजरात के रण में भाजपा की राह आसान नहीं होने वाली है. पाटिदार समाज के लिए आरक्षण की मांग को लेकर उभरे युवा नेता हार्दिक पटेल भी सबकी नजर होगी. साथ ही यह देखना दिलचस्‍प होगा कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को उनके चुनावी कैंपन पर जनता को कितना भरोस हो पाया, क्‍योंकि जीएसटी से परेशान गुजरात के व्‍यापरियों के लिए राहुल ने अपने प्रचार के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला था, जिसे बाद जीएसटी में केंद्र की भाजपा सरकार ने कुछ बदलाव किये थे.

By Editor