Third phase poll in BIharThird Phase एनडीए की राह कठिन तो महागठबंधन भी फंसा मुश्किल में

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान समाप्त हो गया है। शाम बजे तक देश में 57 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बिहार में 53 फीसदी वोट पड़े। सबसे ज्या बंगाल में 73 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम महाराष्ट्र में 49 प्रतिशत वोट पड़े।

बिहार में पांचवें चरण में मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर तथा सारण में सोमवार को मतदान हुआ। मधुबनी में शाम बजे तक 49.01, सीतामढ़ी में 53.13, मुजफ्फरपुर में 55.30, हाजीपुर में 53.81 तथा सारण में 50.46 प्रतिशथ मतदान हुआ। 2019 लोकसभा चुनाव में मधुबनी में 53.81, सीतामढ़ी में 59.32, मुजफ्फरपुर में 61.17, हाजीपुर में 55.26 तथा सारण में 56.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। शाम पांच बजे तक के आंकड़ों में सुधार होगा और उमीद है कि इस बार भी लगभग 2019 जैसे ही मतदान हुए।

यूपी ने वो कर दिखाया, जिसकी किसी को नहीं थी उम्मीद

उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक अमेठी में 52.68, बाराबंकी में 64.86, फैजाबाद में 57.36, गोंडा 50.21, हमीरपुर में 57.63, फतेहपुर में 54.56, जालौन में 53.73 प्रतिशथ मतदान हुए। इसी प्रकार रायबरेली में 56.26, मोहनलालगंज में 60.10, झांसी में 61.18, कैसरगंज में 53.92 और लखनऊ में 49.88 प्रतिशथ मत पड़े।

राहुल का ‘खटाखट’ बन गया जन-जन का नारा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427