इस डिजिटल दौर में जब छोटी बड़ी तमाम पार्टियां फेसबुक, ट्विटर के सहारे पॉपुलरिटी बटोर रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बहुजन समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसका न तो फेसबुक पेज है और न ही ट्विटर हैंडल? 

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने आज एक बयान जारी कर आज साफ कर दिया है कि ‘बीएसपी ने अपने नाम से आज तक कोई ​आधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर या फेसबुक अकाउंट नहीं खोला है. ऐसे में अगर कोई इस नाम से आधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर या फेसबुक अकाउंट चला रहा है तो वह पूरी तरह से अनधिकृत, गलत और फर्जी है.’ पार्टी ने कहा, इससे बीएसपी का कोई लेना-देना नहीं है और ना ही किसी मामले में उनके प्रति बीएसपी की कोई जवाबदेही होगी.

 

उनकी पार्टी ने युवाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया है इसलिए पार्टी में युवा मोर्चा की जरूरत नहीं है. बीएसपी की ओर से जारी एक बयान में पार्टी सुप्रीमो ने साफ किया है कि बीएसपी के नाम से अगर कोई आधिकारिक वेबसाइट, फेसबुक, टिवटर अकाउंट चला रहा है तो वह फर्जी है.

 

मायावती के बयान में कहा गया है कि देवाशीष जरारिया द्वारा ‘बीएसपी यूथ’ के नाम से फर्जी और अनाधिकृत रूप से चलाये जा रहे संगठन से बीएसपी के लोगों, खासतौर से युवाओं को सावधान रहने की जरूरत है. बीएसपी ने कहा कि पार्टी द्वारा पूरे देश में सुधीन्द्र भदौरिया के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी स्तर पर पार्टी का प्रवक्ता या बीएसपी समर्थक आदि के रूप में भी मीडिया में अपनी बात और पार्टी का पक्ष रखने के लिये अधिकृत नहीं किया गया है.

हालांकि इस बयान में मायावती ने अपने ट्विटर या फेसबुक अकाउंट के बारे में कुछ नहीं कहा है . लेकिन अगर आप फेसबुक व ट्विटर पर जायें तो आपको मायावती के नाम और तस्वीर वाले अनेक अकाउंट मिल जायेंगे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464