भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्‍तान के साथ अब वार्ता सिर्फ पीओके (पाक अधिकृत कश्‍मीर) के मुद्दे पर होगी, किसी और मुद्दे पर नहीं। पटना के एसके मेमोरियल हॉल में भाजपा की ओर से आयोजित राष्‍ट्रीय एकता अभियान के तहज जन जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो अपने आप खंडित हो जाएगा।

रक्षा मंत्री ने कहा कि जनसंघ और भाजपा के स्‍थापना काल से ही संविधान की धारा 370 को समाप्‍त करना पार्टी की राजनीतिक अवधारणा में शामिल रही है और भाजपा ने धारा 370 को समाप्‍त कर करोड़ों भारतीयों के सपनों को साकार किया है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने भारतीय राजनीति को दार्शनिक अवधारणा दी है। भारत की एकता और अखंडता के लिए भाजपा सत्‍ता की परवाह नहीं करती है और भाजपा का हर कार्यकर्ता देश के लिए कुर्बानी देने को तैयार है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि धारा 370 संविधान का नासूर था, जिससे जम्‍मू-कश्‍मीर लहूलूहान हो रहा है। धारा 370 अलगाववाद और आतंकवाद की जड़ थी। उन्‍होंने दावा कि अगले 5 वर्षों में जम्‍मू-कश्‍मीर का विकास दुनिया को दिखेगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि वोट के लिए कांग्रेस ने राजनीति की और इसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ा। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने इंसाफ और इंसानियत की राजनीति की है। धारा 370 को समाप्‍त कर भाजपा ने साबित कर दिया है कि पार्टी की कथनी और करनी में कोई भेद नहीं है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्णय से साबित हो गया कि भाजपा सबसे विश्‍वनीय पार्टी है।

रक्षामंत्री ने कहा कि श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी ने दो विधान, दो निशान और दो प्रधान का विरोध किया था और इसी क्रम में वे शहीद हो गये थे। उनके सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया। अब पूरा देश अखंड है। उन्‍होंने कहा कि धारा 370 को समाप्‍त करने के विधेयक को संसद में रखते समय गृहमंत्री अमित शाह ने मजबूती से अपना पक्ष रखा था। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। जम्‍मू-कश्‍मीर में नागरिकों के बीच व्‍याप्‍त भेदभाव की चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले पाकिस्‍तान से आये शरणार्थियों को लोकसभा चुनाव में वोट देने का अधिकार था, लेकिन वे विधान सभा या स्‍थानीय निकाय के चुनाव में वोट नहीं डाल सकते थे। धारा 370 के साथ यह भेदभाव समाप्‍त हो गया।

अपने 22 मिनट के भाषण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने धारा 370 और 35 ए की समाप्ति से जुड़े संकल्‍पों की चर्चा करते हुए कहा कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्‍ण बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस समारोह को उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्‍यक्ष संजय जयसवाल, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद व नित्‍यानंद राय, सांसद रामकृपाल, सीपी ठाकुर, राजीव प्रताप रुडी, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, मंत्री नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार और मंगल पांडेय ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर बडी़ संख्‍या में विधायक, विधान पार्षद और पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। 

By Editor