पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर रविवार के दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर कर हत्या कर दी ।

सीवान में युवक की दरदनाक हत्या, स्टेशन पर पत्नी के सामने कनपट्टी में सटा कर मार दी गोली

पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर रविवार के दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर कर हत्या कर दी ।

मुकेश कुमार,नौकरशाही मीडिया।

सूबे बिहार के सीवान जिले के
पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर रविवार के दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर कर हत्या कर दी ।
मृतक की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्दी सुल्तानपुर निवासी मोतिउर रहमान के पुत्र मोहम्मद फैसल रहमान  के रूप में हुई है।इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक अपनी पत्नी के साथ कोलकाता जाने के लिए सीवान रेलवे जंक्शन पर आया था.
यहां  वह बाघ एक्सप्रेस पकड़ने के लिए जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पत्नी के साथ ट्रेन की इंतजार में खड़ा था।वहीं पर अचानक अपराधी आ धमके और फैसल की कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर गोली मार दी।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं उक्त घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए।
उधर, रेलवे स्टेशन पर हुई इस वारदात के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं जीआरपी के सहयोग से फैसल को सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।फिलवक्त जीआरपी और सीवान पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
काबिले जिक्र है कि बीते दिन भी सीतामढ़ी मे ऐसी ही एक वारदात में युवक गोली मार दी गयी थी.

By Editor