तीसरे दिन भी केंद्रीय एजेंसियों के छापे, बंगाल से तमिलनाडु तक रेड

तीसरे दिन भी केंद्रीय एजेंसियों के छापे, बंगाल से तमिलनाडु तक रेड। ईडी और इनकम टैक्स ने तीन राज्यों में की छापेमारी। विपक्ष ने कहा हम डरने वाले नहीं।

लगातार तीसरे दिन केंद्रीय एजेंसियों ईडी और इनकम टैक्स ने विरोधी दलों के नेताओं के यहां छापेमारी की है। गुरुवार को बंगाल, तेलंगाना तथा तमिलनाडु में विरोधी दलों के नेताओं के घर छापे पड़े हैं। कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी मंत्री रथिन घोष के यहां ईडी ने छापा मारा है। ईडी का छापा मंत्री के 24 परगना स्थिति आवास तथा उनसे जुड़े अन्य 12 ठिकानों पर छापे पड़े हैं। टीएमसी से जुड़े एक अन्य नेता प्रशांत चौधरी के आवास पर ED की छापेमारी चल रही है। ये छापे टीटागढ़ नगर पालिका में भर्ती घोटाला मामले को लेकर नॉर्थ 24 परगना जिले चल रहे हैं।

इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक डीएमके के सांसद के यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। चेन्नई में डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के 40 से अधिक परिसरों पर तलाशी जारी है। इसी तरह हैदराबाद में भी इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। वहां सत्ताधारी पार्टी बीआरएस के विधायक मागन्ती गोपीनाथ के खिलाफ छापेमारी चल रही है। हैदराबाद के जुबली हिल्स, कुकटपल्ली, गाचीबोवली समेत विधायक के आवास और कार्यालय पर इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम जांच कर रही है।

इससे पहले न्यूजक्लिक के दफ्तर और 40 से अधिक पत्रकारों तथा इससे जुड़े लोगों के घरों पर दिल्ली पुलिस ने दबिश दी थी। कल आप के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। और अब तीसरे दिन तीन भाजपा विरोधी दलों के नेताओं के घरों पर छापे पड़े हैं। छापेमारी की कार्रवाई का भाजपा विरोधी दलों ने तीखा विरोध किया है।

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि Modi जी सिर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। आज़ाद भारत के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं Modi जी कल जब इनकी सरकार नहीं रहेगी और इनकी जांच होगी तो देखना कितने भ्रष्टाचार के मामले निकल आएंगे। Modi के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ सबसे बुलंद आवाज़ हैं @SanjayAzadSIn। इसलिए मोदी जी ने उन्हें गिरफ्तार करवा दिया। संजय सिंह शेर है, घबराने वाले नहीं हैं।

न्यूज क्लिक के संपादक पुलिस रिमांड पर, गिरफ्तारी का विरोध जारी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464