ये रहा प्रमाण, SC-OBC का BJP से बड़ा कोई दुश्मन नहीं : कुशवाहा

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा पर दो तरफ से हमला किया। प्रमाण के साथ बताया SC-OBC का BJP से बड़ा कोई दुश्मन नहीं।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बाद अब संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी भाजपा पर करारा हमला किया। उन्होंने तथ्य के साथ बताया कि देश में दलित और ओबीसी का भाजपा से बड़ा कोई दूसरा दुश्मन नहीं है। उन्होंने हिंदू राष्ट्र और नफरत की राजनीति पर भी सीधा हमला किया और कहा कि बिहार में भाजपा की दाल गलने वाली नहीं है। यहां हिंदू-मुसलमान मिल-जुल कर रहते हैं।

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तथ्य के साथ बताया कि देश के 23 आईआईटी संस्थानों में आदिवासी, दलित और पिछड़े फैकल्टी की संख्या सारी कहानी बता देती है कि इन वर्गों का हक किस प्रकार भाजपा शासन में मारा जा रहा है। 23 आईआईटी संस्थानों में एसटी फैकल्टी सिर्फ 0.6 प्रतिशत है यानी कुल 33 फैकल्टी हैं। दलित वर्ग के फैकल्टी सिर्फ तीन प्रतिशत हैं यानी 182 फैकल्टी। वहीं ओबीसी वर्ग के फैकल्टी केवल 8 प्रतिशत हैं यानी 479, जबकि सामान्य वर्ग के फैकल्टी 88 प्रतिशत हैं यानी 5251 फैकल्टी।

आईआईटी, खड़गपुर में एसटी के 1, दलित के 10, ओबीसी के 27 तथा सामान्य वर्ग के 618 फैकल्टी हैं। आईआईटी मुंबई में एसटी के एक, दलित 6, ओबीसी 10 तथा सामान्य 667 फैकल्टी हैं। 23 में से सात आईआईटी संस्थानों में एसटी वर्ग से एक भी फैकल्टी नहीं हैं। 23 में से 15 आईआईटी में 10 से कम एसटी वर्ग के फैकल्टी हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-“तू इधर उधर की बात न कर, बता कि कारवां क्यूं लूटा..? हमें रहजनों से शिकायत नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है..!!” दलितों-पिछड़ों के हितैषी होने का दावा करने वाले भाजपाई भाइयों, जरा इस आईने में भी अपना चेहरा देखो। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो जारी करके देश में नफरत की राजनीति करने के लिए भी भाजपा पर जम कर हमला किया।

नफरत नहीं, प्रेम सिखाता खेल, घायल पाक खिलाड़ी से मिले कोहली

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427