आधा अधूरा अतिक्रमण हटाने से अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ा

आधा अधूरा अतिक्रमण हटाने से अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ा। पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो में जलजमाव, सड़क की दर्दशा से जनता परेशान।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो अंचल क्षेत्र में आधा अधूरा अतिक्रमण हटाने से अतिक्रमणकारियों का मनोबल ऊंचा है। दो दिन पहले लोगों ने रोड जाम करके जनता चौक पर छौड़ादानो अंचला अधिकारी पंकज कुमार को वर्षा का पानी और नाले का गंदा पानी जमा होने से हो रही परेशानी दिखाई। चौक को जाम किए हुए लोगों ने कहा कि हम लोगों का चलना मुहाल है। आप तो गाड़ी से आते हैं और चले जाते हैं। इसके बाद अंचल अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। लेकिन पूर्ण रूप से अतिक्रमण न हटाए जाने पर अतिक्रमणकारियों का मनोबल ऊंचा है। बताते हैं कि अतिक्रमण करके मकान बना लिए गए हैं और नाले को भी जाम कर दिए हैं। पूर्ण रूप से अतिक्रमण नहीं हटने से आम लोगों में काफी नाराजगी है।

इस शहर के जितने भी रास्ते हैं सभी अतिक्रमणकारियों का दबदबा है। जिससे तमाम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और अतिक्रमणकारियों की बल्ले-बल्ले है। जब नाले का गंदा पानी रोड पर जमा हो जाता है और राहगीर किनारे से चलते हैं तो मकान वाले ढिड़कते हैं कि रोड से क्यों नहीं चलते। मेरी जमीन से क्यों जाते हो।

हरियाणा में मुस्लिमों के बहिष्कार पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने संसद में उठाया सवाल

By Editor