हार का भय: घुसपैठ के नाम पर फिर खुन्नस में शाह

गृह मंत्री अमित शाह को जब भी बिहार में हार का भय सताता है तो वह बांग्लादेशी घुसपैठिये के नाम पर भड़काऊ बयान दे कर अपना खुन्नस निकालते हैं.

इर्शादुल हक, सम्पादक नकरशाही डॉट कॉम

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah in Bihar) ने बिहार के झंझारपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में मोदी न जीते तो सीमांचल बांग्लादेशी घुसपैठियों ( Bangladesh Infiltrators) से भर जाएगा। इस तरह का भड़का बयान वह 2014 से ले कर अब तक दर्जनों बार दे चुके हैं. 2014 में उन्होंने कहा था कि सीमांचल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को सरकार बनते ही बाहर कर देंगे. इन दस वर्षों में एक भी घुसपैठिये को बाहर करने की खबर नहीं आयी. ऐसे में लोगों के दिलों में यह सवाल है कि क्या मोदी सरकार ही घुसपैठियों को पनाह देती है. या फिर बिहार में घुसपैठिये हैं ही नहीं . अगर हैं तो अमित शाह अमित शाह गृह मंत्री के बतौर अपनी नाकाम कुबूल क्यों नहीं करते.

अमित शाह ( Amit Shah) को जब यह महसूस हो जाता है कि बिहार में उनकी दाल नहीं गलने वाली तो वह साम्प्रदायिक व भड़काऊ बयान दे कर बिहार से निकल लेते हैं. 2015 के विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान हार के भयंकर भय से ग्रसित अमित शाह ने कहा था कि अगर बिहार में भाजपा की हार हुई तो पाकिस्तान में पटाखे फूड़े जायेंगे. इस भड़काऊ बयान के बावजूद भाजपा बुरी तरह हार गयी थी और बिहार में नीतीश-तेजस्वी की सरकार बन गयी थी.

इसी तरह बांग्लादेशी घुसपैठियों पर अमित शाह अकसर खुन्नस निकालते रहे हैं. गूगल सर्च में ये सारी खबरें अब भी उपल्बध हैं. तो जनाब दिल्ली में आपकी सरकार, बिहार में 17 साल आप की सरकार फिर घुसपैठिये कैसे बिहार में मौजूद हैं. जबकि सरकार अपने आधिकारिक आंकड़ों में घुसपैठिये की बात कभी नहीं कहती.

गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं जीते, तो बिहार का सीमांचल बांग्लादेशी घुसपैठियों से भर जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 में हमने राज्य की 39 सीटें जीती थीं, इस बार सभी 40 सीट जीतेंगे। जीत का रिकार्ड बनाएंगे।

जानिए तेजस्वी यादव ने क्या कहा

राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू नेताओं ने अमित शाह के दावे को जुमला कहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह 265 दिन बिहार में ही रहें, तब भी वे इंडिया गठबंधन को रोक नहीं सकते। इस बार बिहार से उनका बोरिया बिस्तर बंधनेवाला है। जदयू ने याद दिलाया कि भाजपा नेतृत्व किस प्रकार झूठ बोलता है। पार्टी ने तंज कसा और कहा कि दरभंगा एम्स भी हो आइए।

गृह मंत्री अमित शाह ने झंझारपुर के कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित सभा को भारत माता की जय और सीता माता की जय नारे के साथ अपना भाषण शुरू किया। सभा को संबोधित करते हुए बार-बार जंगल राज की याद दिलाई और कहा कि राज्य में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार फिर से जंगल राज लाना चाहते हैं। राज्य में अपराध बेरोक-टोक बढ़ रहा है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

जदयू ने भाजपा के उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया जिसे भाजपा ने बाद में डिलिट कर दिया था। भाजपा ने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार ने दरभंगा में एम्स का निर्माण किया है। जदयू ने कहा कि भाजपा वाले पहले झूठ बोलते हैं, फिर पकड़े जाने पर ट्वीट डिलिट करके भाग खड़े हेतो हैं।


तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सफलता के कारण भाजपा वाले भीतर से डर गए हैं। उन्हें पता कि 2024 में वे सत्ता से बाहर होने वाले हैं।

By Editor