बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। BPSC Tre 3.0 Exam में Paper Leak होने के बाद से ही राज्यभर के शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। मीडिया ने Paper Leak की घटना को दबाने की खूब कोशिश की, लेकिन अभ्यर्थी सड़क पर प्रदर्शन करते रहे। आखिर बिहार सरकार को मानना पड़ा कि BPSC Tre 3.0 Exam में Paper Leak हुआ है और अब बुधवार को BPSC ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी। इसी के साथ शिक्षक अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। बीपीएससी ने कहा है कि परीक्षा की अगली तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

Paper Leak की घटना को जहां मीडिया ने दबाने की कोशिश की, वहीं सत्ताधारी गठबंधन के विभिन्न दल चुप्पी साधे रहे। अगर यही घटना महागठबंधन सरकार में हुई रहती, तो मीडिया इसे तूफान बना देता। केवल राजद और उसके सहयोगी दलों ने पेपरलीक की घटना के खिलाफ आवाज उठाई। तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी 17 महीने की सरकार में लाखों युवकों को नौकरी मिली, लेकिन कभी पेपरलीक जैसी घटना नहीं हुई।

Pappu Yadav की पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय

पेपरलीक की घटना तो दब ही जाती, वह तो गनीमत है कि इस मामले में बड़ी संख्या में दलालों के माध्यम से जुटाए गए अभ्यर्थी पकड़े गए। अब खबर आ रही है कि पटना के कई कोचिंग सेंटर भी शक के दायरे में हैं। उत्तर प्रदेश में भी डबल इंजन की सरकार में लगातार पेपरलीक की घटनाएं हो रही हैं। वहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के युवा परेशान हैं। उत्तर प्रदेश में 60 लाख युवाओं के भविष्य के सामने अंधकार छा गया है।

युवा राजद ने कहा कि #BPSCTRE3 का पेपर लीक हुआ, अपराधियों को पकड़ा गया, जाँच चल रही है, गिरफ्तारी भी हुई, एडमिट कार्ड के पीछे सभी उत्तर छपे मिल गए! पर परीक्षा रद्द नहीं होगा! पुनः परीक्षा नहीं होगी! क्यों? क्योंकि नीतीश कुमार की मर्जी है! जो उनके मन में जो आएगा वो करेंगे! अहंकार से समझौता नहीं!

Jharkhand में भाजपा को बड़ा झटका, मुख्य सचेतक कांग्रेस में शामिल

By Editor