एलिट इंस्टिच्युट के नीट क्वालिफाई करने वाले छात्रों ने अपने निदेशक के संग मनाया जश्न

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में एलिट इस्टिच्युट के छात्रों द्वारा सफलता प्राप्त करने के बाद अनेक छात्रों ने संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम के साथ जश्न मनाया. गौर तलब है कि एलिट इंस्टिच्युट के 68  छात्रों ने ऑल इंडिया मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.

  इस अवसर पर एलिट संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने सफल छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि छात्रों की कड़ी-मेहनत, शिक्षकों का सहयोग, एलिट का डीपीपी, टेस्ट-सीरिज और यहाँ के माहौल की उपज है कि एलिट 18 वर्षों से छात्रों के सपनों को पूरा करते आया है।

अमरदीप जा गौतम, निदेशक एलिट इंस्टिच्युट
एलिट इन्स्टिच्युट, पटना के 159 छात्र-छात्राओं ने वर्ष-2019 में नीट-मेडिकल परीक्षा को दिया, जिसमें 68 छात्रों ने नीट-मेडिकल में सफलता दर्ज की।
सफल छात्र-छात्राओं में 46 बच्चों का रिजल्ट 500 अंकों से ज्यादा है।
सफल छात्र-छात्राओं में आनंद कुमार, दिव्यांश राज, सुधा प्रकाश, अंजलि कुमारी, आफताब आलम और राजेश सिंह के  नाम उल्लेखनीय है, क्योंकि ये मध्यम-वर्गीय परिवार के छात्र-छात्रायें हैं, जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से खुद को प्रमाणित किया।
पटना स्थित एलिट इंस्टिच्युट मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाला एक प्रतिष्ठित संस्थान है.

By Editor