rahul gandhi Wardhaराहुल ने कांग्रेसियों सेकहा शुक्रिया, मैं अब आपका अध्यक्ष नहीं नया अध्यक्ष ज्लद चुन लीजिए

पकड़ा गया twitter, राहुल के फॉलोअर्स की संख्या कम की

फेसबुक के बाद अब पकड़ा गया twitter। जानबूझ कर राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या कम कर दी। विपक्ष की आवाज दबाने पर हुआ हंगामा।

rahul gandhi Wardha

सोशल मीडिया के बड़े प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर नफरती मैसेज को खूब फैलाते हैं और सद्भाव, भाईचारा तथा मोदी विरोधी मैसेज के दबाने में लगे हैं। राहुल गांधी ने ट्विटर के साईओ पराग अग्रवाल को 27 दिसंबर, 2021 को पत्र लिखकर आंकड़ों के साथ आरोप लगाया था कि उनके फॉलोअर्स की संख्या जानबूझ कर कम की जा रही है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा था कि भारत के विनाश में सहयोगी न बने ट्विटर।

राहुल गांधी ने लिखा था कि हर महीने नए दसियों हजार लोग उन्हें फॉलो करते थे, लेकिन जुलाईस 2021 के बाद हर महीने जुड़नेवाले लोगों की संख्या जीरो हो गई। उनके फॉलोअर्स की संख्या अचानक बहुत कम कर दी गई। यह नफरत, घोटाले, दमन के खिलाफ जनता की आवाज दबाने की साजिश है। ऐसा तब किया गया जब वे किसान आंदोलन के पक्ष में लगातार आवाज उठा रहे थे। दिल्ली में रेप पीड़िता के पक्ष में आवाज उठाने पर उनका अकांउट कई दिनों के लिए बंद कर दिया गया, जबकि वही तस्वीर कई लोगों ने शेयर की थी। केवल उन्हें ही टारगेट किया गया। फिलहाल राहुल के फॉलोअर्स की संख्या एक करोड़ 96 लाख है।

राजनीतिक अर्थशास्त्री और कांग्रेस के डेटा एनालिटिक्स विभाग के चेयरपर्सन प्रवीण चक्रवर्ती ने कहा- अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार @WSJ ने स्वतंत्र रूप से की गई जांच में पाया है कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ट्विटर पर दबाव बना रही है। इसी अखबार ने फेसबुक और भाजपा के गठजोड़ का भी पप्दाफाश किया था। उन्होंने वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर को भी शेयर किया है।

राहुल के दिसंबर में लिखे पत्र का जवाब अब ट्विटर ने दिया है। उसने फॉलोअर्स की संख्या कम करने के आरोप का खंडन किया है, लेकिन सवाल बना हुआ है और मामला अभी आगे बढ़ना तय है। राहुल की शिकायत की तरह अन्य लोगों की भी शिकायत है, जो सरकार के विरोध में लिखते-बोलते हैं। ऐसे लोगों के फॉलोअर्स एक सीमा के बाद बढ़ने बंद हो जाते हैं।

बंगाल के तीन दिग्गजों ने पद्म अवार्ड लेने से किया इनकार

By Editor