पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से वैश्य समाज व अतिपिछड़े वर्ग से कांग्रेस नेता, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत आनन्द साहू को उम्मीदवार बनाने की मांग वैश्य एवं अतिपिछड़ें वर्ग के संगठनों की ओर से की गई है।

शनिवार को पटना में एक बैठक के दौरान वैश्य चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष ई. सुंदर साहू, बिहार वैश्य सभा के प्रधान महासचिव राजन गुप्ता, डॉ उमेश प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय वैश्य युवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिभूषण, प्रदेश महासचिव वैभव गुप्ता, अखिल भारतीय अतिपिछड़ा संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव अमन कुमार, राष्ट्रीय महासचिव डी पी एस साहू, अशोक साह, सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस नेतृत्व से मांग किया है कि कांग्रेस नेता मंजीत आनन्द साहू को पटना साहिब लोकसभा से उम्मीदवार बनाया गया तो वैश्य एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लोग एकजुट होकर जिताने का काम करेंगे । ध्यातव्य हो कि पटना साहिब लोकसभा में 50 प्रतिशत आबादी केवल वैश्यों एवम अति- पिछड़े समाज का है। जीत सुनिश्चित है।

सोशल मीडिया में Rabri के खिलाफ क्यों चल रहा अभियान

पटना साहिब लोकसभा में सबसे ज्यादा वोट वैश्य समुदाय एवं अतिपिछड़े वर्ग का है। बैठक में शिवहर से भाजपा सांसद रमा देवी और सीतामढ़ी से जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू जो वैश्य समाज एवं अतिपिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व करते थे उनका टिकट काटे जाने की निंदा करते हुए कहा कि काँग्रेस एवं महागठबंधन अगर हमारे समाज के नेता को उम्मीदवार बनाता है तो समाज भारी अंतर से जिताकर लोकसभा भेजने में अपनी पूरी ताकत झोंक देगा । समाज के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि समाज अपने बीच से पटना साहिब का सांसद चाहता है । उल्लेखनीय है कि पटना साहिब से कांग्रेस की ओर से दावेदार मंजीत आनन्द साहू, राहुल गाँधी जी की बनाई गई लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत संगठन में हुए चुनाव के जरिए प्रदेश युवा कांग्रेस में तीन बार के निर्वाचित पदाधिकारी हैं। पहले जिला महासचिव, फिर प्रदेश महासचिव और उसके बाद प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर चुनाव के जरिये पद हासिल कर संगठन के भीतर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रहे हैं । साथ ही श्री साहू अखिल भारतीय अतिपिछड़ा संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक एवं राष्ट्रीय वैश्य महासभा, बिहार के प्रदेश युवा अध्यक्ष के तौर पर राजधानी पटना सहित बिहार राज्य में सक्रिय रहकर समाज को संगठित करने एवं सामाजिक मुद्दों को लेकर लगातार संघर्षरत रहते हैं । उन्होनें संघर्ष व सक्रियता से समाज में अपनी गहरी पैठ बनाई है । आशा ही नहीं विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी स्थानीय सामाजिक समीकरण एवम सामाजिक न्याय के दृष्टिगत मंजीत आनंद साहू को पटना लोकसभा सीट देगी। बैठक में तय किया गया है कि वैश्य एवं अतिपिछड़ें वर्ग के संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल काँग्रेस के प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर भी अपनी मांग को मजबूती के साथ रखेगा।

बैंक खाते फ्रीज होने पर भाजपा पर बिफरीं कांग्रेस नेत्री मंजुबाला पाठक

By Editor