पूर्णिया रैली : RJD ने 7 जिलों में 38 मंत्रियों-विधायकों गांव-गांव भेजा

पूर्णिया में 25 फरवरी को महागठबंधन की रैली। रैली की तैयारी में जदयू-राजद ने पूरी ताकत झोंक दी है। RJD ने 7 जिलों में 38 मंत्रियों-विधायकों गांव-गांव भेजा।

हाल के दिनों में महागठबंधन ने किसी रैली की तैयारी इस तरह नहीं की होगी, जैसी तैयारी पूर्णिया रैली को लेकर की जा रही है। राजद ने अपने 38 मंत्रियों, विधायकों और पूर्व सांसदों को रैली की सफलता के लिए गांव-गांव भेजा है। स्पष्ट है 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी का जोरदार शंखनाद पूर्णिया से होने जा रहा है।

राजद ने अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा और भागलपुर-नवगछिया। इन जिलों में 9 मंत्रियों को विभिन्न जिलों का प्रभारी बनाया गया है। जिन्हें रैली की तैयारी में प्रभारी बनाया गया है, वे हैं मंत्री मो. इसराइल मंशूरी, मंत्री आलोक कुमार मेहता, मंत्री कुमार सर्वजीत, मंत्री मो.शाहनवाज, मंत्री चन्द्रशेखर, मंत्री डॉ शमिम अहमद, मंत्री ललित कुमार यादव, मंत्री सुरेन्द्र प्र यादव और मंत्री समीर कुमार महासेठ

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि बिहार सरकार के मंत्री मो. इसराइल मंशूरी, विधायक मो. नेहालुद्दीन, पूर्व सांसद अनिल सहनी , अविनाश मंगलम एवं शत्रुघ्न प्र सुमन को अररिया जिला का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार मंत्री आलोक कुमार मेहता, कुमार सर्वजीत, विधान पार्षद डॉ सुनील कुमार सिंह, विधायक इजहार अशर्फी एवं अरविन्द सहनी को पूर्णियां जिला ; मंत्री मो.शाहनवाज , विधायक मो.अख्तरुल इस्लाम शाहीन एवं पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी को किशनगंज जिला ; मंत्री चन्द्रशेखर, पूर्व सांसद सुखदेव पासवान , विश्व मोहन कुमार, विधायक भारत भूषण मंडल, युसुफ सलाउद्दीन एवं विपिन कुमार सिंह को सुपौल जिला ; मंत्री डॉ शमिम अहमद , विधायक चन्द्रहास चौपाल,विधान पार्षद रामबली सिंह चन्द्रवंशी को सहरसा जिला ; मंत्री ललित कुमार यादव , अनिता देवी , विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह एवं नवीन कुमार को मधेपुरा जिला ; मंत्री सुरेन्द्र प्र यादव , सांसद मो असफाक करीम एवं महेन्द्र विधार्थी को कटिहार जिला ; मंत्री समीर कुमार महासेठ , विधायक भरत बिंद एवं पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती को भागलपुर एवं नवगछिया जिला का प्रभारी बनाया गया है।

पूर्णिया रैली की तैयारी की समीक्षा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कर रहे हैं।

जिंदा जलाने पर जब मीडिया गोदी हो जाए, तो आम लोग बनें पत्रकार

By Editor