कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई दिल्‍ली में इस बात की पुष्टि की कि वह नेशनल हेराल्ड मामले में कल अदालत में पेश होंगी।  श्रीमती गांधी , पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के तीन अन्य नेताओं को इस मामले में कल राजधानी की पटियाला हाऊस अदालत में पेश होना है। श्रीमती गांधी ने खुद अदालत में पेश होने की बात स्‍वीकार की है।soniiya

 
अदालत में नेशनल हेराल्ड से संबंधित मामला भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर किया है। इस मामले में अदालत ने इन सभी नेताओं को समन जारी किये थे। इसके खिलाफ ये नेता उच्च न्यायालय की शरण में गये थे, लेकिन न्यायालय ने उनकी बात नहीं मानी और उन्हें व्यक्तिगत पेशी से भी छूट नहीं दी। इसके बाद मामले की पिछली तारीख को ये नेता पेश नहीं हो सके थे और उन्होंने कुछ समय मांगा था जिस पर अदालत ने उन्हें 19 दिसम्बर को पेश होने को कहा। अब यह साफ हो गया है कि कांग्रेस के नेता अदालत में पेश होंगे लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे जमानत की अर्जी देंगे या नहीं। पिछले कुछ दिनों से आ रही मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ये नेता जमानत के लिए अर्जी नहीं देंगे बल्कि जेल जाने को तैयार हैं।

By Editor