2011-12 के दौरान देश के 31 आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार केस दर्ज किया है यह जानकारी केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा को दी है.
केंद्रीय मंत्री वी नारायण स्वामी ने कहा है कि इन 31 मामलों में 26 नियमित केस हैं जबकि पांच अभी प्रारंभिक दौर में हैं.
मंत्री ने अपने लिखित उत्तर में बताया है कि इन 31 मामलों के अलावा 82 मामले ऐसे भी है जिनमें आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ अनुशास्नातमक मामले हैं.
अखिल भारतीय सेवा संहिता 1969 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई के मामले में वैसे ही मामले केंद्र सरकार के हवाले किये जाते हैं जिसके तहत आईएएस या आईपीएस अधिकारियों को नौकरी से बर्ख्वास्त करना, नौकरी से हटाना, आवश्यक रिटायरमेंट देना आदि शामिल हैं.