अशफाक करीमअशफाक करीम को मिली जान से मारने की धमकी

राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद व कटिहार मेडिकल कालेज के निदेशक अहमद अशफाक करीम को जान से मारने की धमकी मिली है. सांसद ने इस मामले की एफाआईआर पटना स्थित शात्रीनगर थाने में दर्ज कराई है.

अशफाक करीम
अशफाक करीम को मिली जान से मारने की धमकी

सांसद ने कहा है कि उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. अशफाक करीम ने दर्ज कराई अपनी एफआईआर में कहा है कि उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल नम्बर 9804777600 से जान से मारने की धमकी दी है. अशफाक करीम ने मैसेज की कॉपी भी थाने को दी है.

अशफाकर करीम ने पुलिस से अपील की है कि उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाये और धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाये.

गौरतलब है कि अशफाक करीम कुछ महीने पहले ही राज्यसभा सांसद चुने गये हैं. अभी हाल ही में बिहार सरकार ने उनके अलकरीम विश्वविद्यालय की स्थापना की हरी झंडी दे दी है.

अशफाक करीम का सफर, मेडिकल कालेज न चला रहे होते तो क्या होते ?

अशफाक करीम एक योद्धा जिसने लालू से ली अदावत और लालू ने ही उच्च सदन पहुंचाया 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464